07/04/2025

Story Created By: Shikha Sharma

गर्मियों में डिहाइड्रेशन से कैसे बचें?

गर्मियां शुरू हो चुकी हैं, धूप और पसीने ने हमारे शरीर से पानी सोखना शुरू कर दिया है. 

Image Credit: PTI

ऐसे में डिहाइड्रेशन होना सबसे आम समस्‍याओं में से एक माना जाता है. आइए जानते हैं आप इससे कैसे बच सकते हैं.

Image Credit: Lexica

सबसे जरूरी है पर्याप्त पानी पीना. दिनभर में कम से कम 8-10 गिलास पानी पीएं.

Image Credit: Unsplash

फलों का रस, जैसे कि तरबूज, खीरा, और नारियल पानी, शरीर को जरूश्री इलेक्ट्रोलाइट्स देते हैं. ऐसे में इन्‍हें अपनी डाइट में शामिल करें.

Image Credit: Unsplash

ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाते हैं.

Image Credit: Unsplash

प्रोबायोटिक्स युक्‍त दही और छाछ लें,ये आपके डाइजेशन को हेल्‍दी रखते हैं, और शरीर में पानी की कमी नहीं होने देते.

Image Credit: Unsplash

धूप में अधिक समय तक रहने से बचें, खासकर दोपहर के समय.

Image Credit: Lexica

गर्मियों में ऐसे लाइट और लूज कपड़े पहनने चाहिए, जो शरीर को ठंडा रखते हों.

Image Credit: Unsplash

रेगुलर शारीरिक जांच कराएं, इससे डिहाइड्रेशन के लक्षणों का पता लगाया जा सकता है.

Image Credit: Unsplash

और देखें

आज का तापमान (07 April, 2025) 

इस हफ्ते क्‍या कहते हैं आपके भाग्‍य के सितारे, जानिए weekly horoscope से

 Chaitra Navratri 2025: Ashtami और Navami कब है, यहां जानें 

सुबह उठते ही कर लें ये काम, बस कुछ ही दिनों में हो जाएगा वेट लूज

Click Here