अंडे को फ्रिज में रखें या बाहर? जानिए क्या है सही तरीका
Story created by Renu Chouhan
27/04/2025 दुकानों पर पूरे दिन अंडे बाहर रखे होते हैं, लेकिन बड़े स्टोर्स में अंडे फ्रिज के अंदर रहते हैं.
Image Credit: Unsplash
अब दोनों में से अंडे को स्टोर करने का सही तरीका कौन-सा है? चलिए जानते हैं.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
1. अंडे लंबे समय तक फ्रेश बने रहें, इसीलिए फ्रिज में ही स्टोर करना चाहिए.
2. फ्रिज में भी 4 से 5 डिग्री का ताममान अंडों से लिए सबसे बढ़िया माना जाता है.
Image Credit: Unsplash
3. यानी आपको अंडे फ्रीजर में तो बिल्कुल नहीं रखने हैं और न ही दरवाजे की शेल्फ में.
Image Credit: Unsplash
4. क्योंकि दरवाजे वाली शेल्फ में भी तामपान बार-बार बदलता है.
Image Credit: Unsplash
5. अंडों को आपको प्लास्टिक के कंटेनर में नहीं बल्कि जिस कैरेट में वो आते हैं, उसी में स्टोर करें.
Image Credit: Unsplash
6. अगर अंडों को बाहर छोड़ दिया जाए (खासकर गर्म जगहों पर), तो वे जल्दी खराब हो सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
7. फ्रेश अंडे को इस तरह स्टोर करने पर वे 3 से 5 हफ्ते तक अच्छे रह सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
8. 4 से 5 डिग्री तक का ठंडा तापमान बैक्टीरिया (जैसे साल्मोनेला) की ग्रोथ को रोकता है, जिससे अंडे खाने से फूड पॉइजनिंग का खतरा कम होता है.
Image Credit: Unsplash
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
बार-बार आते हैं चक्कर, तो अपनी जेब में रखें ये चीज़
10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों
स्वाद में ही नहीं, सेहत के लिए भी राजा है आम
Click Here