Byline: Shikha Sharma

26/03/2025

बार-बार Smartwatch चार्ज करने की टेंशन ऐसे करें खत्‍म 

स्क्रीन ब्राइटनेस को कम रखें, इससे बैटरी कम लगती है. आप स्क्रीन ब्राइटनेस को ऑटोमैटिक मोड में भी सेट कर सकते हैं.

Image credit: Unsplash

ब्लूटूथ और वाई-फाई को बंद करने से बैटरी कम लगती है. जब आप इनका यूज न कर रहे हों, तो इन्‍हें ऑफ कर दें.

Image credit: Unsplash

नोटिफिकेशन को मैनेज करें. आप केवल उन ऐप्स के लिए नोटिफिकेशन ऑन रख सकते हैं, जो जरूरी हों.

Image credit: Unsplash

स्मार्टवॉच को अपडेट करते रहें. अपडेट्स अकसर बैटरी लाइफ को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किए जाते हैं.

Image credit: Unsplash

पॉवर सेविंग मोड बैटरी बचाने में आपकी मदद कर सकता है. यह मोड स्मार्टवॉच की कुछ सुविधाओं को बंद कर देता है, जिससे बैटरी कम यूज होती है.

Image credit: Unsplash

स्मार्टवॉच को ओवरचार्ज न करने से बैटरी बचती है. जब स्मार्टवॉच पूरी तरह से चार्ज हो जाए, तो इसे अनप्लग कर दें.

Image credit: Unsplash

 GPS और ब्लूटूथ नेविगेशन बैटरी ज्‍यादा यूज करते हैं, भले ही आप उनका एक्टिव रूप से इस्तेमाल न कर रहे हों.

Image credit: Unsplash

एनिमेटेड वॉलपेपर आपके स्मार्टफोन की बैटरी को ज़्यादा खर्च करते हैं. ऐसे में सिंपल वॉलपेपर यूज करें.

Image credit: Unsplash

और देखें

 बढ़ रही है गर्मी, घर से निकलने से पहले जान लें आज का temperature (26 March, 2025) 

 क्‍या आपको भी लोग लेते हैं for granted, ये हो सकते हैं कारण 

 नए घर की नींव में क्यों रखे जाते हैं चांदी के नाग-नागिन? 

30 दिनों के अंदर पेट को फ्लैट कर देगा ये फॉर्मूला, बस इस तरह खा लें पपीता

Click Here