पैसे बचाने के 7 स्मार्ट टिप्स
Story created by Renu Chouhan
01/05/2025
हम सभी के साथ यही दिक्कत है कि पैसे बचते ही नहीं, महीना खत्म होने से पहले पैसे खत्म हो जाते हैं.
Image Credit: Unsplash
इसीलिए आपको एक मंथली स्मार्ट प्लान बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप हर महीने पैसे बचा पाएंगे.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
1. सबसे पहले अपनी सैलरी को 3 हिस्सों में बांटे. पहला 50% - जरूरी खर्च, दूसरा 30% - शौक और तीसरा 20% - सेविंग.
2. पहले 50% वाले हिस्से में अपने सभी किराए, EMI और बिल्स को पे कर दें.
Image Credit: Unsplash
3. दूसरे 30% में जिस भी जरूरी सामान को आप लेना चाहते हैं उसे लें, क्योंकि लाइफस्टाइल अपडेट रखना भी जरूरी है.
Image Credit: Unsplash
4. इस 30% में अगर आपका पसंदीदा सामान न आए तो अगले महीने का भी 30% मिलाकर, फिर खरीदें.
Image Credit: Unsplash
5. अब 20% में SIP, PPF, RD, NPS, LIC आदि जगहों पर इनवेस्ट करें. ये 20% आपका यूं ही बना रहना चाहिए. एक प्लान खत्म होने पर दूसरा प्लान आपको शुरू कर देना है.
Image Credit: Unsplash
6. अपने पहले 50% में से कुछ पैसे इमरजेंसी फंड के तौर पर अलग रख दें.
Image Credit: Unsplash
7. अपने क्रेडिट कार्ड के खर्च पर कैप लगाएं और UPI के लिए एक अलग बैंक अकाउंट का यूज़ करें.
Image Credit: Unsplash
8. ये बैंक अकाउंट आपके 30% अमाउंट से ही खर्च होगा और किसी से नहीं.
Image Credit: Unsplash
नोट - अगर आप अपने पैसों के लिए एक शीट बना लेंगे तो और भी बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे.
Image Credit: Unsplash
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
बार-बार आते हैं चक्कर, तो अपनी जेब में रखें ये चीज़
10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों
पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के लिए 7 किताबें
Click Here