Story Created By: Renu Chouhan

ऑफिस स्ट्रेस से न जाए जान, इसीलिए रोज़ करते रहें ये काम

Image Credit: Unsplash

हाल ही में एक बड़ी कंपनी की यंग CA लड़की वर्कलोड के चलते अपनी जान गवां बैठी.

Image Credit: Unsplash

वो अकेली नहीं बल्कि 9 टू 5 काम करने वाला हर शख्स ऑफिस के बोझ तले स्ट्रेस की तरफ बढ़ता जा रहा है.

Image Credit: Unsplash

हर दिन नया टास्क और प्रेशर शारीरिक सेहत ही नहीं बल्कि मेंटल हेल्थ भी खराब करता जा रहा है, इसीलिए जरूरी है कि ऑफिस स्ट्रेस को अच्छे से मैनेज किया जाए.

Image Credit: Unsplash

यहां आपको 6 तरीके बता रहे हैं जिनसे आप ऑफिस के रोज़ाना के स्ट्रेस से खुद को बचा पाएंगे.

Image Credit: Unsplash

1. लिमिट सेट करें - आपके रोज़ाना के काम की एक लिमिट होनी होनी चाहिए, न इससे ज्यादा काम करें और न इससे कम.

Image Credit: Unsplash

2. नींद पूरी लें - हमारे शरीर की ज्यादातर बीमारियों की वजह कम नींद है, इसीलिए रोजाना टाइम से सोएं और वक्त से उठें.

Image Credit: Unsplash

3. हेल्दी खाएं - अपनी रोज़ाना की डाइट प्रोटीन और फाइबर से भरपूर लें. तय समय पर लंच करें, ऑफिस के चक्कर में खाना स्किप न करें.

Image Credit: Unsplash

4. पॉज़िटिव रहें - ऑफिस में मल्टीटास्क बहुत होता है, इसीलिए हर काम में पॉज़िटिव रहें, परेशान होकर काम करेंगे तो अच्छा रिज़ल्ट नहीं मिलेगा.

Image Credit: Unsplash

5. ब्रेक लें - जब भी आपको लगे कि प्रेशर बढ़ रहा है तो उस काम को पूरा करने के बाद ब्रेक जरूर लें. कहीं दूर नेचर में घूमने निकल जाएं.

Image Credit: Unsplash

6. फैमिली - ये हमारी जड़े हैं, इन्हें जितना संभालेंगे वो उतनी मज़बूत बनेंगी. इसीलिए फैमिली टाइम में ऑफिस लाइफ को एंटर न करने दें.

बंगला साहिब गुरुद्वारा पहले इस राजा का था पैलेस

Click Here