@Instagram/saanandverma
Byline - Renu Chouhan
बंगला साहिब गुरुद्वारा पहले इस राजा का था पैलेस
Image Credit: Unsplash
दिल्ली के कनॉट प्लेस में मौजूद बंगला साहिब गुरुद्वारा, टूरिस्ट के बीच बहुत पॉपुलर है.
Image Credit: Unsplash
यहां कि लंगर सेवा हो या फिर कुंड में तैरती मछलियों को देखने का सुकून, हर रोज़ हज़ारों की संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं.
Image Credit: Unsplash
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली का ये सबसे प्रसिद्ध गुरुद्वारा कभी किसी राजा का पैलेस हुआ करता था?
Image Credit: Openart
जी हां, बंगला साहेब गुरुद्वारा 17वीं सदी में जयपुर के महाराजा जयसिंह का हुआ करता था.
Image Credit: Openart
उस दौरान सिखों के आंठवे गुरु हर कृष्ण जी यहां रहते थे, मान्यता है कि उस दौरान लोगों के बीच चेचक और हैजा की बीमारी फैली हुई थी.
Image Credit: Openart
तभी हर कृष्ण गुरु ने बंगले में मौजूद कुएं के पानी से बीमारों की मदद की थी.
Image Credit: Unsplash
तभी से लोगों के बीच धारणा है कि दिल्ली के बंगला साहेब गुरुद्वारा में मौजूद पानी से कई बीमारियां ठीक हो जाती है.
Image Credit: Unsplash
ये प्रथा आज भी इस गुरुद्वारे में मौजूद है, क्योंकि आज भी यहां लोगों का मु्फ्त में इलाज किया जाता है.
Image Credit: Unsplash
यहां देश के किसी भी कोने से आए शख्स को रहने, खाने और इलाज आदि सारी सुविधाएं मिलती है.
और देखें
दिल्ली के CP में मौजूद क्यों पॉपुलर है ये डरावनी जगह?
ndtv.in