बिना मेकअप 5 मिनट में कैमरा रेडी कैसे हों?

Story created by Renu Chouhan

08/04/2025

अब वीडियो बनानी हो या फिर सेल्फी क्लिक करनी हो, आप बिना मेकअप कैमरा रेडी कैसे दिख सकती हैं. चलिए बताते हैं.

Image Credit:  MetaAI

1. चेहरा धोएं - माइल्ड फेस वॉश से चेहरा धोएं जिससे स्किन से एक्सेस ऑयल और डस्ट हट जाए.

Image Credit:  MetaAI

Image Credit:  MetaAI

2. आइस मजास - एक साफ कपड़े में 1 आइस क्यूब लपेटें और पूरे चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज करें.

3. मॉइश्चराइज़ - फिर साफ तौलिए से मुंह पोछने के बाद, चेहरे पर हल्का मॉइश्चराइज़र लगाएं.

Image Credit:  MetaAI

4. लिप बाम - अब अपने होंठों पर हल्के रंग का लिब बाम लगा लें. इससे होंठों में नैचुरली शाइन आती है.

Image Credit:  MetaAI

5. आंखों के लिए - डार्क सर्कल छुपाने के लिए एक ठंडी चम्मच से आखों की सिकाई करें.

Image Credit:  MetaAI

6.  फेस मिस्ट - इंस्टेंट ग्लो के लिए एक चेहरे पर मिस्ट का यूज़ कर सकती हैं.

Image Credit:  MetaAI

7. हेयर्स - बालों को जूड़ा या फिर अच्छे से कंघी कर पोलीटेल बना लें.

Image Credit:  MetaAI

8. मुस्कराएं - अब बस मुस्कराएं और फ्रेश चेहरे के साथ आप कैमरे के लिए रेडी हैं.

Image Credit:  MetaAI

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके

गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?

संतरा फेस मिस्ट से स्किन रहेगी फ्रेश और खिली,10 मिनट में बनाएं ऐसे

Click Here