@Instagram/saanandverma 
Byline - Shikha Sharma

कहीं आपके होटल रूम में भी तो नहीं छिपा है Camera, ऐसे पहचानें

21/03/2025

Image credit: Unsplash

कमरे में एंट्री करते ही उन हिस्‍सों को सबसे पहले चैक करें, जहां आप अपने निजी क्षण बिताते हैं, जैसे कि बेड के पास, बाथरूम, या वार्डरोब.

Image credit: Unsplash

कमरे में मौजूद लाइटिंग को चैक करें, जैसे कि टेबल लैंप, फ्लोर लैंप, या सीलिंग लाइट. अकसर यहां कैमरे छुपाए जाते हैं.

Image credit: Unsplash

रूम की लाइट बंद करें और फोन की फ्लैशलाइट कमरे की चारों तरफ घुमाएं. कैमरे की लेंस चमकदार होती है, जो फ्लैशलाइट की रोशनी में दिखाई दे सकती है.

Image credit: Unsplash

कमरे में मौजूद इलेक्ट्रॉनिक टूल जैसे कि टीवी, फ्रिज, या एयर कंडीशनर को ध्‍यान से देखें. कभी-कभी कैमरे इन टूल्‍स में छिपे होते हैं.

Image credit: Lexica

फोन के कैमरे से रूम का वीडियो बनाएं. अब इसे ध्‍यान से देखें. छिपे हुए कैमरे की इंफ्रारेड लाइट फोन की वीडियो में नजर आ सकती है.

Image credit: Unsplash

कमरे का वाईफाई नेटवर्क चैक करें. कैमरे अकसर इन्‍ही से कनेक्‍ट होते हैं. अगर कोई असामान्‍य नेटवर्क दिखे, तो तुरंत सतर्क हो जाएं.

Image credit: Unsplash

कैमरा डिटेक्टर ऐप का उपयोग करके आप अपने होटल के कमरे में छिपे हुए कैमरों का पता लगा सकते हैं.

Image credit: Unsplash

कमरे को ध्‍यान से देखें. दीवारों और फर्श पर कोई अनजान वस्तु या टूल नजर आए, तो उसे अच्‍छे से चैक करें.

और देखें

 घर में छिपकली की हो जाएगी नो एंट्री, पर करने होंगे ये 7 काम 

Click here