चमकने लगेगा आपके घर का पुराना सोफा, बस इसकी सफाई करते समय ध्यान रखनी होंगी ये बातें
सोफा हमारे घर की एक ऐसी चीज है, जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है.
Image Credit: Lexica
ऐसे में इसका गंदा होना लाजमी है. अगर आप सोफे को खुद साफ कर रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें.
Image Credit: Lexica
सोफा अगर फैब्रिक से बना है, तो सफाई करते समय सॉफ्ट साबुन या डिश सोप यूज करें. यदि आपका सोफा लेदर से बना है, तो सफाई करते समय एक लेदर क्लीनर का उपयोग करें.
Image Credit: Lexica
सफाई के लिए माइक्रोफाइबर फैब्रिक यूज करें, क्योंकि यह सोफे के सरफेस से धूल और गंदगी को आसानी से हटा सकता है.
Image Credit: Pexels
सोफे की सतह पर से धूल और गंदगी को हटाने के लिए सॉफ्ट ब्रश यूज करें.
Image Credit: Pexels
सोफे को सुखाने के लिए हमेशा सूखा कपड़ा यूज करें, क्योंकि गीले कपड़े से सोफे की सतह पर दाग या धब्बे पड़ सकते हैं.
Image Credit: Lexica
सोफे की सफाई करते समय उसकी सभी सतहों पर ध्यान दें, जैसे कि सीट, बैक, और आर्मरेस्ट.
Image Credit: Unsplash
सोफे की सफाई के बाद उसे सील करें, ताकि वह लंबे समय तक साफ और स्वच्छ रहे.
Image Credit: Unsplash
औरदेखें
बिना काटे इन तरीकों से करें मीठे-फ्रेश अमरूद की पहचान, नहीं निकलेंगे कीड़े
Navratri के पहले दिन आज कैसा होगा आपके राज्य का तापमान (30 March, 2025), जानें
गर्मी में भी कूल रहेगी आपकी Hot Bike, बस करना होगा ये काम
30 दिनों के अंदर पेट को फ्लैट कर देगा ये फॉर्मूला, बस इस तरह खा लें पपीता