@Instagram/saanandverma
Byline - Shikha Sharma
गर्मी में भी कूल रहेगी आपकी Hot Bike, बस करना होगा ये काम
30/03/2025
Image credit: Pexels
गर्मी में Bike का इंजन अधिक तेल लेता है. इसलिए, रेगुलर इसका ऑयल चेंज करना जरूरी है ताकि इंजन को ठंडा रखा जा सके.
Image credit: Pexels
गर्मी में टायर की हवा अधिक तेजी से निकलती है. इसलिए, समय-समय पर टायर की हवा चैक कराते रहें.
Image credit: Pexels
गर्मी में धूल-मिट्टी से एयर फिल्टर अधिक तेजी से गंदा हो सकता है. इसलिए, इसको समय पर बदलते रहें.
Image credit: Lexica
Bike को डायरेक्ट धूप में पार्क करने से उसके पेंट और प्लास्टिक के हिस्सों को नुकसान पहुंता है. इसलिए, Bike को छाया में पार्क करें.
Image credit: Pexels
धूल, आंधी, मिट्टी के चलते होने वाली गंदगी से बाइक की माइलेज पर असर पड़ता है. ऐसे में इसे टाइम से साफ करते रहें.
Image credit: Pexels
गर्मी में गाड़ियों के टायर फटने का डर रहता है, ऐसे में हो बाइक के टायर में नाइट्रोजन गैस भरवाएं.
Image credit: Pexels
गर्मी के कारण बाइक के वायर या कहें ब्रेक लूज हो सकते हैं, ऐसे में इनकी जांच करना न भूलें.
और देखें
Navratri
के पहले दिन आज कैसा होगा आपके राज्य का तापमान (30 March, 2025), जानें
Click here