Byline Shikha Sharma
22/11/2024
गंदे कारपेट को कैसे साफ करें
Image credit: Unsplash
गंदे कारपेट को साफ करना आसान काम नहीं है, इसमें थोड़ा समय और सही तरीका बहुत जरूरी है.आइए जानते हैं कारपेट को साफ करने के आसान उपाय.
Image credit: Lexica
टाइम टू टाइम झाडू और वैक्यूम करते रहें. धूल हटाने के लिए रेगुलर सफाई जरूरी है.
Image credit: Unsplash
कारपेट पर अगर ताजा दाग लगे, तो उसे तुरंत साफ करें. गीले कपड़े और डिटर्जेंट से हल्के दबाव में साफ करें.
Image credit: Lexica
बेकिंग सोडा छिड़कें. बदबू और तेल हटाने के लिए वैक्यूम करें.
Image credit: Lexica
सिरका और पानी का उपयोग करें. दागों को साफ करने के लिए स्प्रे करें.
Image credit: Lexica
कारपेट क्लीनर या शैम्पू का उपयोग करें. इससे कारपेट पूरी तरह से साफ होगा.
Image credit: Lexica
बैक्टीरिया और गंदगी हटाने के लिए स्टीम क्लीनिंग कराएं.
Image credit: Lexica
कारपेट को हमेशा धूप में सुखाएं. गीले कारपेट को अच्छी तरह सूखने दें, वरना ये खराब हो सकता है.
Image credit: Lexica
पेशेवर मदद लें. ज्यादा गंदगी होने पर क्लीनिंग सर्विस का उपयोग करें.
और देखें
सोना पीले रंग का ही क्यों होता है?
जरा संभलकर...! आज रात पृथ्वी के करीब से गुजरेगा 250 फीट का ऐस्टरॉइड
अकबर अपनी सेना को कितनी सैलरी देता था?
इन देशों के झंडे हैं बेहद यूनिक
Click Here