घर के लिए CCTV खरीदते वक्त इन 7 बातों का रखें ध्यान

Story created by Renu Chouhan

28/2/2025

आजकल अपने घर और परिवार की सुरक्षा के लिए हर कोई CCTV कैमरे लगवा रहा है.

Image Credit:  Unsplash

पहले ये कैमरे सिर्फ दुकानों या फिर कमर्शियल यूज़ के लिए इस्तेमाल में लाए जाते थे, लेकिन अब घर के लिए इन्हें खरीदने का ट्रेंड बढ़ा है.

Image Credit:  Unsplash

इसीलिए आपको प्रमा हिकविजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी और सीईओ आशीष पी. धकान बता रहे हैं कुछ टिप्स, जिनकी मदद से घर से CCTV कैमरा तलाशने में आसानी होगी.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

1. सबसे पहले घर में कैमरा कहां लगाना है उस जगह का चयन करें, और ध्यान दें कि वहां अंधेरा न हो.

2. उसके बाद कैमरा लेते वक्त ध्यान दें कि ये आपके मोबाइल से कनेक्ट होता हो. इससे आपको अलर्ट मिलता रहेगा.

Image Credit:  Unsplash

3. ये भी ध्यान रखें कि सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्डिड फुटेज के लिए स्टोरेज हो, और ये वाईफाई से कनेक्ट होता हो.

Image Credit:  Unsplash

4. CCTV घर के बाहर लगाना हो तो IP66, IP67 या हाई रेटिंग वाले कैमरे चुनें. इससे आपको दूर तक की फुटेज मिलेगी.

Image Credit:  Unsplash

5. अगर किसी अंधेरे वाले कोने में कैमरा लगाना है तो इन्फ्रारेड (आईआर) या नाईट विजन क्षमताएं कैमरे देखें.

Image Credit:  Unsplash

6. CCTV चुनते वक्त ये भी ध्यान रखें कि फालतू एक्सेस को रोकने के लिए कैमरे में एक सुरक्षित लॉगिन प्रक्रिया है या नहीं.

Image Credit:  Unsplash

7. वारंटी अवधि और कवरेज की जांच करना भी न भूलें. इसकी के साथ विश्वसनीय ग्राहक सेवा देनेवाला सीसीटीवी ब्रांड चुनें.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?

सांप से कई ज्यादा जहरीले होते हैं ये 5 जानवर

हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में होती हैं ये 6 चीज़ें

Click Here