Instagram पर पॉपुलर होने के 7 हिट तरीके
Story created by Renu Chouhan
09/07/2025 इंस्टाग्राम पर पॉपुलर होना इतना भी मुश्किल नहीं, जितना आप समझ रहे हैं. चलिए बताते हैं कैसे.
Image Credit: Unsplash
1. नीश (Niche) - सबसे पहलो अपनी नीश क्लीयर करें जैसे फैशन, फूड, ट्रैवल, मोटिवेशन आदि.
Image Credit: Unsplash
2. रोजाना - एकदम से वायरल नहीं होंगे, इसके लिए आपको रोज़ाना इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना होगा.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
3. प्रोफाइल - अपने प्रोफाइल को अट्रैक्टिव बनाएं, अच्छी फोटो और बायो लिखें.
4. क्वालिटी - वीडियो की क्वालिटी से समझौता न करें, हमेशा हाई राइज़ वीडियोज़ डालें.
Image Credit: Unsplash
5. ट्रेंड - हमेशा ट्रेंड के साथ चलें, इससे भी वीडियो ज्यादा लोगों तक पहुंचती है.
Image Credit: Unsplash
6. बात करें - वीडियो पर आए कमेंट्स का जवाब दें. महीने में एक वीडियो नॉर्मल कमेंट्स पर बात करें या लोगों से बात करें.
Image Credit: Unsplash
7. धैर्य - दिमाग में ये बात हमेशा याद रखें कि हर वीडियो वायरल नहीं होगी.
Image Credit: Unsplash
और देखें
Reels वायरल करने के 10 पक्के तरीके
iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?
iPhone में ब्राउजर हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?
गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें
Click Here