Story created by Renu Chouhan

असंभव चीज़ों को पाने का चाणक्य ने बताया आसान तरीका

Image Credit: MetaAI

लाइफ में कई चीज़ें ऐसी होती हैं, जिन्हें सोचने पर लगता है कि ये हमारी पहुंच से बहुत दूर है.

Image Credit: Unsplash

यानी कई बार ऐसा लगता है कि हम कभी ऐसे ऊंचे मुकाम को हासिल कर ही नहीं सकते.

Image Credit: Unsplash

लेकिन क्या आप जानते हैं कि चाणक्य ने अपनी नीति में इस असंभव चीज़ को पाने का आसान तरीका बताया है.


Image Credit: Unsplash

चाणक्य नीति में एक वाक्य है "यद्दूर यद्दुराराध्यं यच्च दूरे व्यवस्थितम्। तत्सर्वं तपसा साध्यं तपो हि दुरति्क्रमम्।।".


Image Credit: Unsplash

इस वाक्य में चाणक्य ने बताया कि जो वस्तु अत्यंत दूर है, जिसकी आराधना करना बहुत कठिन है और जो अत्यंत ऊंचे स्थान पर स्थित है...


Image Credit: Unsplash

ऐसी चीज़ों को तप द्वारा ही सिद्ध किया जा सकता है. सिद्धि का प्रयोग यह प्राप्त करना भी है.


Image Credit: Unsplash

इसे और आसान भाषा में समझें तो जो चीज़ जितनी दूर दिखाई देती है, ऐसा प्रतीत होता है कि उसको पाना असंभव है, उसे भी प्रयत्नरूपी तपस्या कर प्राप्त किया जा सकता है.


Image Credit: Unsplash

तप यानी परिश्रम द्वारा असंभव कार्यों को भी संभव बनाया जा सकता है.


Image Credit: Unsplash

तप से ही मनुष्यों को अनेक सिद्धियां प्राप्त हो सकती हैं.

और देखें

हमें हिचकी क्यों आती है?

गुस्सैल स्वभाव के लोग पढ़ लें चाणक्य की ये बात

घमंडी लाल गुलाब का फूल

क्या है पेटीकोट कैंसर?

Click Here