Byline: Shikha Sharma

04/04/2025

क्‍या बार-बार फेस वॉश करना सही है?

गर्मियों में धूल-मिट्टी से परेशान होकर हम अकसर बार-बार फेस वॉश करने लगते हैं.

Image Credit: Unsplash

पर क्‍या आप जानते हैं इसका आपकी स्किन पर क्‍या असर होता है. आइए बताते हैं.

Image Credit: Unsplash

बार-बार फेस वॉश करने से स्किन का मॉइश्‍चर खत्म हो सकता है, जिससे आपको स्किन ड्राई लग सकती है.

Image Credit: Unsplash

फेस वॉश करने से स्किन में मौजूद नेचुरल ऑयल खत्‍म होने लगता है, जिसके चलते स्किन डल दिख सकती है.

Image Credit: Unsplash

चेहरा अधिक धोने से स्किन ऑयल प्रोड्यूस करने लगती है, जिससे पिंपल्स को बढ़ावा मिल सकता है.

Image Credit: Unsplash

कहा जाता है कि बार-बार फेस वॉश करने से स्किन इरिटेशन और रेडनेस बढ़ सकती है.

Image Credit: Unsplash

फेस वॉश करने का
सही तरीका क्‍या है?

Image Credit: Unsplash

दिन में दो बार फेस वॉश करना पर्याप्त माना गया है, एक बार सुबह और एक बार रात में चेहरा धो सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

चेहरा धोने के लिए हमेशा माइल्ड फेस वॉश यूज करें, यक स्किन की नेचुरल नमी को बनाए रखने में मदद करता है.

Image Credit: Unsplash

अब स्किन को हल्‍के हाथ से साफ करें और त्वचा को रगड़ने से बचें.

Image Credit: Unsplash

अब स्किन को मॉइस्चराइज करें, इससे स्किन की नमी बनी रहेगी.

Image Credit: Lexica

और देखें

बिना काटे इन तरीकों से करें मीठे-फ्रेश अमरूद की पहचान, नहीं निकलेंगे कीड़े

 Chaitra Navratri 2025: Ashtami और Navami कब है, यहां जानें 

घर बैठे पैसे कमाने के 8 आसान तरीके

30 दिनों के अंदर पेट को फ्लैट कर देगा ये फॉर्मूला, बस इस तरह खा लें पपीता

Click Here