03/04/2025

Story Created By: Shikha Sharma

Chaitra Navratri 2025: Ashtami और Navami कब है, यहां जानें

देशभर में धूमधाम से चैत्र नवरात्रि का त्‍योहार मनाया जा रहा है. लोगों ने कन्‍या पूजन की भी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

Image Credit: PTI

पर अष्‍टमी और नवमी को लेकर कुछ लोग असमंजस में हैं कि यह शनिवार को है या रविवार को. आइए आपको बताते हैं इसकी सही तिथि.

Image Credit: PTI

शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 4 अप्रैल 2025 को रात 8 बजकर 12 मिनट पर की शुरू होगी. 

Image Credit: Unsplash

यह तिथि 5 अप्रैल 2025 को रात 7 बजकर 26 मिनट पर खत्‍म होगी.

Image Credit: Unsplash

उदया तिथि के अनुसार, 5 अप्रैल 2025, शनिवार के दिन अष्टमी मनाई जाएगी. इसी दिन कन्‍या पूजन या कंजक की जाएगी.

Image Credit: Lexica

वहीं, अगर नवमी की बात करें तो, यह 5 अप्रैल को रात 7 बजकर 26 मिनट पर शुरू हो जाएगी.

Image Credit: Unsplash

इसका समापन 6 अप्रैल 2025 को रात 07 बजकर 22 मिनट पर होगा. 

Image Credit: Unsplash

ऐसे में 6 अप्रैल 2025 को रामनवमी मनाई जाएगी. कुछ लोग इस दिन भी कन्‍या पूजन करते हैं.

Image Credit: Lexica

और देखें

आज का तापमान (03 April, 2025) 

जानें किन लोगों को फेस पर नहीं लगाना चाहिए नींबू?

डार्क और फटे होठों से परेशान? घर बैठे नींबू और एलोवेरा से बनाएं ये Lip Balm

सुबह उठते ही कर लें ये काम, बस कुछ ही दिनों में हो जाएगा वेट लूज

Click Here