किडनी हमारे शरीर में क्या काम करती है?

Story created by Renu Chouhan

11/04/2025

1. किडनी शरीर से सारी गंदगी साफ करने के साथ ही बॉडी में नमी और इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस करती है.

Image Credit:  Unsplash

2. किडनी ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के साथ-साथ जरूरी हॉर्मोन्स का निर्माण करती है.

Image Credit:  Unsplash

3. किडनी नेफ्रॉन्स की मदद से शरीर में मौजूद युरिया, क्रिएटिनिन और अधिक मात्रा में जमा नमक को पेशाब के जरिए शरीर के बाहर निकालती है. इससे हमारे शरीर का खून साफ होता है.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

4. किडनी शरीर में पानी की मात्रा का संतुलन करती है. शरीर में पानी की मात्रा अधिक होती है तो किडनियां उसे पेशाब के रुप में बाहर फेंक देती है.

5. वहीं, अगर शरीर में पानी की कमी होती है तो वॉटर रिएब्जॉर्ब्शन के माध्यम से यह तालमेल कर शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाने का काम भी करती हैं.

Image Credit:  Unsplash

6. किडनी सोडियम, पोटॅशियम, कैल्शियम और फॉस्फेट जैसे जरूरी घटकों का स्तर भी बनाए रखती है.

Image Credit:  Unsplash

7. किडनी का काम शरीर के पीएच बैलन्स को बनाए रखना भी है जिससे शरीर अधिक एसिडिक या अल्कलाईन ना बनें.

Image Credit:  Unsplash

8. किडनी हिमोग्लोबिन का स्तर बरकरार रखती है. किडनी अगर इस कार्य में खराबी होती है तो इससे एनिमिया (खून में लाल पेशीयों की कमी) हो सकता है.

Image Credit:  Unsplash

9. किडनीज विटेमिन डी एक्टिवेट करती है जो कैल्शियम को सोखने के लिए जरूरी होता है.

Image Credit:  Unsplash

10. किडनी शरीर में फिल्टर और बैलन्सर की तरह काम करती है. ये शरीर से गंदगी बाहर निकालना, पानी पर नियंत्रण रखना, इलेक्ट्रोलाइट बैलन्स, ब्लड प्रेशर पर नियंत्रण, हिमोग्लोबिन के स्तर को बरकरार रखना और हड्डियों को मजबूत रखने में सहायक होती हैं.

Image Credit:  Unsplash

किडनी के बारे में ये सभी बातें बताई हैं डॉ. राधिका गर्ग, लिवासा हॉस्पिटल (MBBS, इंटर्नल मेडिसिन,नेफ्रॉलॉजी ट्रान्सप्लान्ट फिजिशियन) ने.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

मोटी या पतली, कैसी रोटी होती है ज्यादा फायदेमंद?

बाथरूम में रख दें ये 1 चीज़, कभी नहीं आएगी बदबू

दही किस समय खाना चाहिए?

Click Here