मानसून में बच्चे नहीं पड़ेंगे बीमार, जान लें ये 7 बातें
                            
            
                            
                            
            
                            Story created by Renu Chouhan
                            
            
                            26/05/2025
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            मानसून आते ही बच्चे बीमार होने लग जाते हैं. कहीं पेट दर्द तो कहीं खांसी-बुखार.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  MetaAI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            इसीलिए आज आपको कुछ जरूरी बातें बताते हैं, जिन्हें अपनाने के बाद बच्चे इस मानसून बीमार नहीं पड़ेगें.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  MetaAI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            1. खाना - खास मानसून में बच्चे ही नहीं सभी को बाहर का खाना बंद कर देना चाहिए. बीमारी की सबसे बड़ी वजह यही है. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            2. गीलापन - बच्चे चाहे बाहर से गीले होकर आएं या फिर घर में हों, उन्हें तुरंत सूखे कपड़े पहनाएं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  MetaAI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
            
                            3. नीम का पानी - मानसून में पूरा परिवार नीम के पत्ते को उबालकर, उस पानी से नहाएं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            4. इम्यूनिटी बढ़ाएं- तुलसी, अदरक, शहद, नींबू आदि को अपनी रोज़ाना की डाइट का हिस्सा बनाएं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            5.  मच्छरों से बचें - अब इसके लिए मच्छरदानी लगाएं या फिर रिपेलेंट क्रीम, बस मच्छरों से दूर रहें.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            फैक्ट - आपको जानकर हैरानी होगी कि हर साल इंसानों की सबसे ज्यादा मौतें मच्छरों की वजह से ही होती हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            6. सूखा रखें - घर में भी गंदा पानी इकट्ठा न होने दें. बाथरूम और बालकनी भी सूखी रखें.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            7. पानी उबालें - साफ घर के खाने के साथ-साथ पानी भी उबालकर ठंडा करके ही पीएं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
                            
            
                            
                            
            
                            घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके
                            
            
                            
                            
            
                            गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?
                            
            
                            
                            
            
                            इंसानों को खा जाते हैं ये 2 सांप
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         Click Here