कोहनी, घुटना और गले की काली स्किन को चमकाने वाला होममेड पैक

Story created by Renu Chouhan

29/04/2025

शरीर के कुछ अंग जैसे कोहनी, घुटना, गर्दन और अंडर आर्म्स की स्किन डार्क ही होती है.

Image Credit:  MetaAI

इसके आस-पास की स्किन गोरी होने के बावजूद ये कुछ एरिया डार्क होते ही हैं.

Image Credit:  MetaAI

Image Credit:  MetaAI

इसीलिए आज आपको एक ऐसे होममेड पैक के बारे में बता रहे हैं जिससे धीरे-धीरे इन अंगों का रंग हल्का होता जाएगा.

इस पैक को बनाना भी बेहद आसान है, क्योंकि इसके लिए आपको सिर्फ 2 चीज़ों की ही जरूरत है.

Image Credit:  MetaAI

वो दो चीज़ें हैं 1 चम्मच नींबू का रस और उतना ही शहद.

Image Credit:  MetaAI

इन दोनों को मिक्स कर इन तीनों एरिया पर लगाएं.

Image Credit:  MetaAI

हफ्ते में इस पैक का 2 से 3 बार इस्तेमाल करें और 15 मिनट बाद धो लें.

Image Credit:  MetaAI

धीरे-धीरे आप नोटिस करेंगे कि इन जगहों की स्किन पहले से साफ हो गई है.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके

गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?

संतरा फेस मिस्ट से स्किन रहेगी फ्रेश और खिली,10 मिनट में बनाएं ऐसे

Click Here