कोहनी, घुटना और गले की काली स्किन को चमकाने वाला होममेड पैक
Story created by Renu Chouhan
शरीर के कुछ अंग जैसे कोहनी, घुटना, गर्दन और अंडर आर्म्स की स्किन डार्क ही होती है.
Image Credit: MetaAI
इसके आस-पास की स्किन गोरी होने के बावजूद ये कुछ एरिया डार्क होते ही हैं.
Image Credit: MetaAI
Image Credit: MetaAI
इसीलिए आज आपको एक ऐसे होममेड पैक के बारे में बता रहे हैं जिससे धीरे-धीरे इन अंगों का रंग हल्का होता जाएगा.
इस पैक को बनाना भी बेहद आसान है, क्योंकि इसके लिए आपको सिर्फ 2 चीज़ों की ही जरूरत है.
Image Credit: MetaAI
वो दो चीज़ें हैं 1 चम्मच नींबू का रस और उतना ही शहद.
Image Credit: MetaAI
इन दोनों को मिक्स कर इन तीनों एरिया पर लगाएं.
Image Credit: MetaAI
हफ्ते में इस पैक का 2 से 3 बार इस्तेमाल करें और 15 मिनट बाद धो लें.
Image Credit: MetaAI
धीरे-धीरे आप नोटिस करेंगे कि इन जगहों की स्किन पहले से साफ हो गई है.
Image Credit: Unsplash
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके
गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?
संतरा फेस मिस्ट से स्किन रहेगी फ्रेश और खिली,10 मिनट में बनाएं ऐसे
Click Here