आंखों की रोशनी बढ़ाने के 7 असरदार घरेलू उपाय
Story created by Renu Chouhan
05/05/2025
ऑफिस में पूरे दिन मोबाइल चलाना या फिर घर में लेटकर मोबाइल स्क्रॉल करना...इन सभी कामों में सबसे ज्यादा असर आंखों पर पड़ता है.
Image Credit: Unsplash
आज आपको आंखों की रोशनी बढ़ाने के बारे में कुछ टिप्स बता रहे हैं.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
1. आंवला पाउडर - रोज़ाना सुबह एक गिलास पानी में 1 चम्मच आंवला पाउडर डालकर पिएं.
2. गाजर - रोज़ाना सुबह खाली पेट गाजर का जूस या सलाद खाएं.
Image Credit: Unsplash
3. ओमेगा - 3 - मछली, अलसी के बीज, अखरोट आदि खाएं, इससे ओमेगा-3 मिलता है, इससे आंखों की ड्राईनेस कम होती है.
Image Credit: Unsplash
4. त्राटक योग - एक पॉइंट बनाएं और उसे 2-5 मिनट तक बिना पलक झपकाए देखें.
Image Credit: Unsplash
5. पानी पिएं - डिहाइड्रेशन से आंखों में ड्रायनेस और जलन होती है, रोज़ाना 8 से 10 गिलास पानी पिएं.
Image Credit: MetaAI
6. हरी पत्तेदार सब्जियां - पालक, मेथी, सरसों जैसी सब्जियों में ल्यूटिन और ज़ीऐन्थिन होते हैं, जो आंखों को UV से बचाते हैं.
Image Credit: MetaAI
7. त्रिफला चूर्ण - रात को एक चम्मच त्रिफला पानी में भिगोकर सुबह छानकर पिएं या आंखों को धोएं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
सत्तू की सुपर टेस्टी नमकीन शरबत की रेसिपी
गुड़ चना खाने के 7 जबरदस्त फायदे
बच्चों के लिए खास गुड़ चना एनर्जी बॉल्स की रेसिपी
गुड़ चना किस समय और कितना खाना चाहिए?
Click Here