@Instagram/saanandverma
Byline - Shikha SHarma सफर का मजा किरकिरा करती है उल्टी, ऐसे बचें इससे
17/03/2025
Image credit: Unsplash कुछ लोगों को सफर के दौरान जी मचलाने या उल्टी करने की समस्या होती है. आइए आज आपको बताते हैं, इस समस्या से आप कैसे बच सकते हैं
Image credit: Unsplash सफर पर निकलने से पहले नींबू के रस को पानी में मिलाकर पीने से लाभ होता है.
Image credit: Unsplash अदरक का रस या अदरक की चाय पीने से उल्टी को रोकने में मदद मिल सकती है.
Image credit: Unsplash सफर पर निकलते समय पुदीने की पत्तियों को चबा लें. आप चाहें तो पुदीने की चाय भी पी सकते हैं.
Image credit: Unsplash पानी में लौंग डालकर उबालें और इसे ठंडा होने पर पी लें, और कमाल देखें.
Image credit: Unsplash अगर आप हिल स्टेशन जा रहे हैं, तो सफर पर जाने से पहले हैवी खाना खाने से बचें.
Image credit: Unsplash सफर के दौरान अपने मुंह में टॉफी, खट्टी-मिठ्ठी गोली रखें. ये न केवल आपके मुंह का टेस्ट अच्छा रखेगी, बल्कि आपका ध्यान भी डाइवर्ट रहेगा.
Image credit: Unsplash अगर बार-बार सफर में जी खराब हो रहा है, तो मुंह में सौंफ रख लें. उल्टी आना बंद हो जाएगी.
और देखें
Youtuber Armaan Malik की दूसरी पत्नी कृतिका ने हटवाया Payal का tattoo
Click here