Byline: Aishwarya Gupta
13/03/2025
Holika Dahan 2025: राशि अनुसार होलिका में अर्पित करें ये चीजें, दूर होंगे संकट, मिलेगी सफलता
Image Credit: Pexels
होलिका दहन का पर्व नकारात्मक ऊर्जा के नाश और सकारात्मक ऊर्जा के स्वागत का प्रतीक है.
Image Credit: Pexels
इस दिन विशेष रूप से राशि के अनुसार कुछ चीजों की आहुति देने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और संकटों का निवारण होता है.
Image Credit: Pexels
आइए जानते हैं कि आपकी राशि के अनुसार होलिका दहन के समय आपको कौन-सी चीजें अर्पित करनी चाहिए.
Image Credit: Pexels
मेष राशि वालों को गुड़ और नारियल अर्पित करना चाहिए. इससे रुके हुए कार्यों में सफलता मिलती है और धन में वृद्धि होती है. कर्क राशि के लोग घर में शांति और समृद्धि के लिए होलिका में दूध और चावल अर्पित करें.
Image Credit: Pexels
वृषभ राशि वाले विवाह और पारिवारिक सुख की प्राप्ति के लिए चावल और सफेद मिठाई चढ़ाएं. वहीं, मिथुन राशि के लोगों को करियर और व्यापार में उन्नति के लिए मूंग और हरी इलायची अर्पित करनी चाहिए.
Image Credit: Pexels
सिंह राशि के लोगों स्वास्थ्य और सफलता के लिए होलिका में गुड़ और गेहूं चढ़ाएं और कन्या राशि वाले नकारात्मक ऊर्जा से बचाव के लिए हरे फल और मूंगदाल अर्पित करें.
Image Credit: Pexels
जिनकी तुला राशि है, वह लोग सौभाग्य और वैवाहिक सुख के लिए शक्कर और गुलाब चढ़ाएं. वृश्चिक राशि वाले शत्रु बाधा दूर करने के लिए तिल और सरसों के बीज अर्पित करें.
Image Credit: Pexels
साथ ही धनु राशि वाले लोग आध्यात्मिक उन्नति और भाग्य वृद्धि के लिए होलिका में गुड़ और पीली वस्तुएं चढ़ाएं और कुंभ राशि वाले रुके हुए कार्यों की सिद्धि के लिए तिल और नीले फूल चढ़ाएं.
और देखें
बिना काटे इन तरीकों से करें मीठे-फ्रेश अमरूद की पहचान, नहीं निकलेंगे कीड़े
देखें दिग्विजय राठी की क्यूट अनदेखी तस्वीरें
चेहरे पर लगाएं ये सफेद चीज, आएगा निखार...
अब सर्दियों में हीटर और गीजर चलने से नहीं आएगा आपका ज़्यादा बिल, बस फॉलो करें ये टिप्स
Click Here