होलिका दहन: होली की राख का क्या करना चाहिए?
Image Credit: ANI
कई लोग होलिका दहन की राख घर ले जाते हैं. क्या आप जानते हैं इसका धार्मिक महत्व क्या है? और इस राख का क्या करना चाहिए.
Image Credit: ANI
होली की राख को बहुत पवित्र माना जाता है. इसे पानी में मिलाकर स्नान करने से कुंडली के ग्रह दोष दूर होते हैं.
Image Credit: ANI
होली की राख का इस्तेमाल शिव पूजा में भस्म के रूप में किया जा सकता है.
Image Credit: ANI
कई लोग जरूरी काम से बाहर निकलते हुए इस राख से माथे पर तिलक करके निकलते हैं.
Image Credit: ANI
कई लोग इस राख को लाल कपड़े में बांधकर घर के दरवाजे पर बांध देते हैं, जिससे घर में नकारात्मकता प्रवेश नहीं करती.
Image Credit: ANI
कई लोग इस राख को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में या पर्स में रख देते हैं.
Image Credit: ANI
मान्यता है कि ऐसा करने से पैसों की तंगी खत्म होती है.
और देखें
होली पर चंंद्र ग्रहण, सूतक काल
घर पर शिव पूजा कैसे करें?
भगवान शिव के प्रसिद्ध 4 महामंत्र
चिता की राख से यहां खेलते हैं होली
Click Here