भद्रा और ग्रहण, होली पर कब खेलें रंग-गुलाल?
             Image Credit: Unsplash
   इस साल होली पर भद्रा और चंद्र ग्रहण लग रहा है. इस कारण लोगों को समझ नहीं आ रहा कि रंग कब खेलना सही होगा.
             Image Credit: Unsplash
   13 मार्च को छोटी होली पर पूरे दिन भद्रा रहेगी. 14 मार्च को होली पर सुबह चंद्र ग्रहण लग जाएगा.
             Image Credit: ANI
   13 मार्च को सुबह से लेकर रात 11.26 बजे तक भद्रा रहेगी. रात 11.27 बजे के बाद होलिका दहन हो सकता हे.
             Image Credit: Unsplash
   14 मार्च को सुबह 09.27 बजे से लेकर दोपहर 03.30 बजे तक चंद्र ग्रहण रहेगा. 
             Image Credit: Unsplash
   ग्रहण की अवधि 6 घंटे 3 मिनट की होगी. ग्रहण के समय में रंग खेला जाए या नहीं, इसे लेकर पंडितों ने क्या कहा है, जानें.
             Image Credit: Unsplash
   यह चंद्र ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा. इसलिए यहां न तो सूतक काल मान्य होगा और न ही ग्रहण के नियम लागू होंगे.
              Image Credit: Unsplash
  इसलिए भारत में लोग किसी भी वक्त बेझिझक रंग-गुलाल खेल सकेंगे.  14 मार्च को पूरे दिन होली खेली जा सकती है.
             और देखें
  किस दिशा में नहीं होना चाहिए मुख्य द्वार
  घर में बनी रहती हो बीमारी तो करें ये उपाय
  शनि की साढ़ेसाती, ढैया में करें ये उपाय
  सूूूर्य का राशि परिवर्तन, चमकेगी किस्मत 
     Click Here