Hanuman Jayanti 2024: इस दिन का महत्व और पूजा का शुभ मुहूर्त

Story created by Shikha Sharma

हर साल भगवान हनुमान के जन्म के उपलक्ष में हनुमान जयंती मनाई जाती है. 

Image credit: Unsplash

भगवान राम के प्रति अपनी अटूट भक्ति के लिए पूजनीय, वानर देवता, हनुमान शक्ति और निस्वार्थता का प्रतीक हैं

Image credit: PTI

हनुमान जयंती आमतौर पर मार्च या अप्रैल के वसंत महीनों में आती है.

Image credit: ANI

रामायण में, भगवान हनुमान एक आदर्श भक्त के तौर पर नजर आए थे, जिन्होंने राम के प्रति अपने अटूट प्रेम से असंभव लगने वाले कामों को भी पूरा किया था. 

Image credit: ANI

हनुमान जयंती 'पूर्णिमा तिथि' 23 अप्रैल 2024 को सुबह 03:25 बजे शुरू होगी. हनुमान जयंती 'पूर्णिमा तिथि' 24 अप्रैल 2024 को सुबह 05:18 बजे खत्‍म होगी.‍

Image credit: Unsplash

आज के दिन भक्‍त बजरंग बाण का पाठ कर भगवान हनुमान की कृपा पाते हैं.

Image credit: Unsplash

हनुमान जयंती के दौरान, भक्त हुनमान जी को मीठे व्यंजन और फूल चढ़ाते हैं, प्रार्थना करते हैं और हनुमान चालीसा जैसे भजन करते हैं. 

Image credit: Unsplash

इस वर्ष, 23 अप्रैल को पूजा के लिए तीन शुभ समय (मुहूर्त) हैं: सुबह 9:03 बजे से 10:41 बजे तक, सुबह 11:53 बजे से दोपहर 12:46 बजे तक, और रात 8:14 बजे से 9:35 बजे तक.

Image credit: Unsplash

और देखें

दुल्हन बनने से पहले इमोशनल हुईं आरती सिंह

इस वजह से अभी तक बच्चा प्लान नहीं कर पाए प्रिंस नरूला-युविका चौधरी

Click Here