@Instagram/saanandverma 
  Story  created by Aishwarya Gupta
 दुल्हन बनने से पहले इमोशनल हुईं आरती सिंह, पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने बताया अपना हाल 
 22/04/2024            सुपरस्टार गोविंदा की भांजी और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. 
 Instagram/@artisingh5
             आरती सिंह के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं. वहीं, हाल ही में आरती सिंह की ब्राइडल शावर पार्टी ने खूब लाइमलाइट बटोरी थीं. 
  Instagram/@artisingh5
            अपनी ब्राइडल शावर पार्टी में आरती सिंह ब्लू कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. एक्ट्रेस के फेस पर ब्राइडल ग्लो साफ़ नज़र आ रहा था. 
  Instagram/@kashmera1 
            इस पार्टी में आरती के साथ उनकी भाभी कश्मीरा शाह और भाई कृष्णा के अलावा इंडस्ट्री के कई फेमस चेहरे भी नजर आए. 
  Instagram/@kashmera1 
            वहीं, अब हाल ही में आरती सिंह ने अपने इंस्टग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें एक्ट्रेस इमोशनल होती नज़र आ रही हैं.
  Instagram/@artisingh5
            आरती सिंह की आंखों में आंसू हैं और वह साइड में देखते हुए पोज दे रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा "नई शुरुआत. घबराई हुई और भावुक हूं." 
  Instagram/@artisingh5
            आपको बता दें, आरती सिंह की शादी में महज तीन दिन ही बचे हैं. आरती 25 अप्रैल को बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ शादी कर रही हैं.
  Instagram/@artisingh5
            वर्क फ्रंट की बात करें तो आरती सीरियल 'मायका' से पॉपुलर हुई थीं. वह गृहस्थी, परिचय और उड़ान जैसे तमाम सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं.
  Instagram/@artisingh5
             और देखें
   क्या अनुपमा को अलविदा कहने वाले है अनुज फेम गौरव खन्ना, एक्टर ने खुद किया खुलासा
     ndtv.in