G-7 सम्मेलन में छाईं जॉर्जिया मेलोनी

14/06/2024

Story By Renu Chouhan

इटली में जी7 सम्मेलन चल रहा है, इस पूरे सम्मेलन में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी छाई रहीं.

Image Credit: PTI

इटली के बोर्गो एग्नाजिया के आलीशान रिसॉर्ट में 13 से 15 जून तक जी-7 सम्मेलन चलेगा. 

Image Credit: PTI

इस दौरान वहां G-7 देश यानी कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, जापान, यूके और यूएस के लीडर्स पहुंचे हैं.

Image Credit: PTI

इटली भी G-7 का हिस्सा है, और वो इस बार मेज़बान भी है.

Image Credit: PTI

इसीलिए सभी बड़े लीडर्स का स्वागत करते हुए इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी नज़र आईं.

Image Credit: PTI

जॉर्जिया मेलोनी इस दौरान बहुत ही मज़ेदार अंदाज़ में दिखीं.

Image Credit: PTI

जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज को नमस्ते करतीं नज़र आईं जॉर्जिया मेलोनी.

Image Credit: PTI

वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का भी जॉर्जिया ने इस अंदाज़ में स्वागत किया.

Image Credit: PTI

वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट अजय बंगा के साथ बात करतीं जॉर्जिया मेलोनी. 

Image Credit: PTI

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ फोटो क्लिक करवाती जॉर्जिया मेलोनी.

Image Credit: PTI

बता दें, इस G-7 सम्मेलन में पीएम मोदी भी पहुंचे हैं. 

Image Credit: PTI

और देखें

Votes की गिनती कैसे होती है और कौन करता है? गिनती के बाद EVM मशीनों का क्या होता है, जानिए सबकुछ

Hot Seat: लोकसभा चुनावों की पॉपुलर सीटें, सबकी निगाहें टिकी इनपर

Photo: पूरे देश में लोकसभा चुनावों का जश्न, लेकिन गुवाहाटी में ये क्या हो रहा है

सलाम! ताकत लोकतंत्र की इनसे है...

Click Here