28/03/2025

Story Created By: Aishwarya Gupta 

इन घरेलू उपायों से चुटकियों में गायब करें अपना कमर दर्द

कमर दर्द आजकल एक आम समस्या बन गई है, जो गलत बैठने की आदत, लंबे समय तक एक ही स्थिति में बैठने या शारीरिक गतिविधियों की कमी के कारण हो सकती है. 

Image Credit: Pexels

इसे दूर करने के लिए आप कुछ आसान और प्रभावी घरेलू उपाय अपना सकते हैं. 

Image Credit: Pexels

गर्म पानी की थैली या हीटिंग पैड का उपयोग करें. इसे दर्द वाली जगह पर 15-20 मिनट तक रखें, इससे मांसपेशियों को आराम मिलेगा और रक्त संचार बेहतर होगा. 

Image Credit: Pexels

हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो दर्द को कम करने में मदद करते हैं. रोज रात को हल्का गर्म दूध में एक चुटकी हल्दी डालकर पिएं. 

Image Credit: Pexels

इसके अलावा, सरसों तेल में लहसुन की कुछ कलियां डालकर गरम करें और इससे हल्की मालिश करें. यह उपाय मांसपेशियों की सूजन को कम करता है और राहत प्रदान करता है.

Image Credit: Pexels

अगर दर्द अधिक हो, तो योग या स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज अपनाएं, जैसे भुजंगासन या मर्कटासन. ये व्यायाम कमर को मजबूत बनाते हैं और दर्द से राहत दिलाते हैं. 

Image Credit: Pexels

इन उपायों के साथ, भरपूर पानी पिएं और सही तरीके से बैठने और सोने की आदत डालें. 

Image Credit: Pexels

नियमित तौर पर इन उपायों को अपनाकर आप अपने कमर दर्द को आसानी से दूर कर सकते हैं.

Image Credit: Pexels

और देखें

30 दिनों के अंदर पेट को फ्लैट कर देगा ये फॉर्मूला, बस इस तरह खा लें पपीता

जानें किन लोगों को फेस पर नहीं लगाना चाहिए नींबू?

डार्क और फटे होठों से परेशान? घर बैठे नींबू और एलोवेरा से बनाएं ये Lip Balm

सुबह उठते ही कर लें ये काम, बस कुछ ही दिनों में हो जाएगा वेट लूज

Click Here