02/04/2025

Story Created By: Aishwarya Gupta 

गर्मियों की शुरुआत में अपनी कार में जरूर करा लें ये काम, आगे नहीं होगी कोई दिक्कत 

गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में बढ़ती गर्मी का असर न केवल यात्रियों पर बल्कि वाहन पर भी पड़ता है. 

Image Credit: Unsplash

गर्मियों के शुरू होने से पहले अपनी कार में कुछ चीजों को जरूर बदलवा लेना चाहिए. अगर आप उन चीजों को ठीक नहीं कराते हैं, तो कार में कई तरह की दिक्कत है आ सकती हैं.

Image Credit: Pexels

गर्मी बढ़ने के साथ ही सड़कों पर दौड़ने वाली कारों के इंजन सामान्य से ज्यादा गर्म हो जाते हैं. 

Image Credit: Pexels

इसलिए, गर्मी शुरू होने से पहले अपने कार में इंजन ऑयल की मात्रा और क्वालिटी की जांच अवश्य करा लें. 

Image Credit: Pexels

गर्मियों में कार चलाते समय AC का इस्तेमाल जरूरी हो जाता है इसलिए, अपनी कार में लगे AC की जांच भी जरूर करा लें, क्योंकि गर्मी में कार के साथ-साथ AC पर भी काफी लोड रहता है.

Image Credit: Pexels

इसी के साथ टायर का दबाव और उनकी गुणवत्ता भी महत्वपूर्ण है क्योंकि सड़क की गर्मी टायरों को नुकसान पहुंचा सकती है.

Image Credit: Pexels

वहीं, बैटरी की स्थिति और उसके कनेक्शन की जांच करवाएं ताकि वाहन को बिजली आपूर्ति में समस्या न हो.

Image Credit: Pexels

इन सभी कार्यों को करवाने से आप न केवल गर्मियों के सफर को सुगम बना सकते हैं, बल्कि कई परेशानियों से भी बच सकते हैं.

Image Credit: Pexels

और देखें

30 दिनों के अंदर पेट को फ्लैट कर देगा ये फॉर्मूला, बस इस तरह खा लें पपीता

जानें किन लोगों को फेस पर नहीं लगाना चाहिए नींबू?

डार्क और फटे होठों से परेशान? घर बैठे नींबू और एलोवेरा से बनाएं ये Lip Balm

सुबह उठते ही कर लें ये काम, बस कुछ ही दिनों में हो जाएगा वेट लूज

Click Here