चिलचिलाती गर्मी में कूलर से AC जैसी ठंडी हवा पाने के लिए अपनाएं ये कमाल के ट्रिक्स
गर्मी के मौसम में जब तापमान असहनीय स्तर तक पहुंच जाता है, तब हर कोई राहत पाने के उपाय तलाशता है.
Image Credit: Unsplash
AC का उपयोग सुविधाजनक तो होता है, लेकिन यह महंगा और बिजली की अधिक खपत करने वाला ऑप्शन है.
Image Credit: Pexels
ऐसे में कूलर को AC जैसा ठंडा और प्रभावी बनाने के लिए एक बेहद आसान और कम खर्चीला तरीका अपनाया जा सकता है.
Image Credit: Pexels
इस ट्रिक में, आपको कूलर में बर्फ का इस्तेमाल करना होगा, जिससे हवा ठंडी और ताजा महसूस होगी. आप कूलर के पानी में बर्फ डाल सकते हैं या सीधे बर्फ के कंटेनर को कूलर के आगे रख सकते हैं.
Image Credit: Pexels
सुनिश्चित करें कि कूलर के पैड्स पूरी तरह साफ और अच्छी स्थिति में हों, क्योंकि गंदे पैड्स ठंडक को कम कर सकते हैं.
Image Credit: Pexels
कूलर के प्रभाव को बढ़ाने के लिए आप कमरे के दरवाजे और खिड़कियां बंद रख सकते हैं, ताकि ठंडी हवा बाहर न जाए.
Image Credit: Pexels
इसके अलावा, कूलर के आसपास अंधेरे पर्दे लगाने से भी गर्मी को कंट्रोल किया जा सकता है. ये न केवल सुकून भरी ठंडी हवा प्रदान करता है, बल्कि एनवायरनमेंट के लिए भी अधिक अनुकूल होता है.
Image Credit: Pexels
वहीं, कूलर के टैंक में पानी का लेवल स्थिर होना चाहिए. यदि ऐसा रहता है तब पंप सही से काम करती है और फिर उस कूलर से निकलने वाली हवा ठंडी होती है.
Image Credit: Pexels
औरदेखें
30 दिनों के अंदर पेट को फ्लैट कर देगा ये फॉर्मूला, बस इस तरह खा लें पपीता
जानें किन लोगों को फेस पर नहीं लगाना चाहिए नींबू?
डार्क और फटे होठों से परेशान? घर बैठे नींबू और एलोवेरा से बनाएं ये Lip Balm
सुबह उठते ही कर लें ये काम, बस कुछ ही दिनों में हो जाएगा वेट लूज