ऐसे करें गणपति उत्‍सव की तैयारी 

Image Credit: pexels

Story Created By: Arti Mishra

Image Credit: Unsplash

गणेश चतुर्थी की शुरुआत भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि से होती है और अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त होती है. 

Image Credit: Unsplash

उदयातिथि के अनुसार इस साल 27 अगस्त 2025, बुधवार से गणेश उत्सव शुरू होगा. 

Image Credit: Unsplash

लोग कई दिन पहले से ही उत्‍सव की तैयारियों में लग जाते हैं. जानें कैसे करें बप्‍पा के आने की तैयारी-

Image Credit: Unsplash

गणेश चतुर्थी से पहले घर की अच्छी तरह से साफ-सफाई करें. कूड़ा-कबाड़ घर से बाहर निकाल दें. 

Image Credit: Unsplash

घर की सफाई में खास तौर पर पूजा घर, पूजा का सामान, घर के कोने और मुख्य द्वार की सफाई जरूर करनी चाहिए.


Image Credit: Unsplash

पूजा से जुड़ी सभी चीजें बाजार से लाकर एकत्रित कर लें. जैसे चौकी, चौरस कपड़ा, कलश, दीपक, घी आदि.


Image Credit: Unsplash

गणपति को घर लाने से पहले उस जगह की साज-सजावट भी कर लें, जहां गणपति को स्‍थापित करना है


Image Credit: Unsplash

तोरण, लाइट्स आदि खरीदकर रखें. रंगोली बनाने के लिए रंग आदि खरीद लें. 


Image Credit: Unsplash

गणपति की स्थापना करने के लिए सबसे शुभ दिशा उत्तर-पूर्व यानी ईशान कोण को माना जाता है.

और देखें

होली पर चंंद्र ग्रहण, सूतक काल 

घर पर शिव पूजा कैसे करें?

भगवान शिव के प्रसिद्ध 4 महामंत्र

चिता की राख से यहां खेलते हैं होली

Click Here