अंकिता लोखंडे से
लेकर आरती सिंह तक, मदर्स डे पर इन एक्ट्रेसेस ने यूं लुटाया मां पर प्यार 

Story By Aishwarya Gupta

12/05/2024

दुनियाभर में आज यानी 12 मई को हर कोई मदर्स डे सेलिब्रेट कर रहा है. ये दिन हर मां के लिए बेहद ख़ास माना जाता है. 

Image Credit: Pexels

ऐसे में अब टीवी के कई सेलेब्स ने अपनी मां को मदर्स डे के मौके पर ख़ास अंदाज़ में विश कर उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी हैं. 

Image Credit: Pexels

टीवी की कई पॉपुलर एक्ट्रेसेस ने मदर्स डे पर अपने सोशल मीडिया पर मां के साथ फोटो शेयर कर उन पर प्यार लुटाया है, तो किसी ने अपने मां बनने के अनुभव को शेयर किया है. 

Image Credit: Pexels

इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे से लेकर अनीता हसनंदानी, आरती सिंह तक के नाम शामिल है.

Instagram/@tinadatta

अंकिता लोखंडे ने इस खास दिन पर दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी मां के साथ बिताए कुछ खास पलों को दिखाया और उनकी पुरानी तस्वीरें भी शेयर कीं. 

Instagram/@lokhandeankita

इस खूबसूरत वीडियो के साथ बिग बॉस फेम अंकिता ने अपनी मां की तारीफ करते हुए एक नोट भी लिखा.

Instagram/@lokhandeankita

टीना दत्ता ने अपनी मां के साथ मिलकर एक रील बनाई है. इस रील में देखने को मिल रहा है कि कैसे टीना को जब भी कोई छोटी-मोटी परेशानी होती है, तो वह उनकी नजर उतारती हैं.

Instagram/@tinadatta

इसी के साथ टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने बेटे के साथ पोस्ट शेयर कर मदर्स डे मनाया, जिसमें उन्होंने अपनी मां और सास को भी शुभकामनाएं दीं. 

Instagram/@anitahassanandani

अनीता हसनंदानी ने अपने पति रोहित रेड्डी और बेटे आरव के साथ एक तस्वीर शेयर करके मदर्स डे सेलिब्रेट किया. 

Instagram/@anitahassanandani

न्यूली वेड आरती सिंह ने शादी के कुछ खास पलों को शेयर करते हुए अपनी मां के लिए एक खूबसूरत नोट लिखा. 

Instagram/@artisingh5

वहीं, मदर्स डे के मौके पर टीवी एक्ट्रेस माही विज ने भी अपने मां बनने के अनुभव को शेयर किया. एक्ट्रेस ने बेटी के साथ खूबसूरत फोटो शेयर की. 

Instagram/@mahhivij

और देखें

क्या सरोगेसी से दूसरी बार मां बनने जा रही हैं एकता कपूर? जानिए वायरल खबर का सच

अब्दू रोजिक की हुई सगाई, फैंस के साथ शेयर की अपनी होने वाली दुल्हनिया की तस्वीर

विक्की जैन ने बिग बॉस 17 के इस कंटेस्टेंट को किया अनफॉलो, लोग बोले 'अंकिता ने जबरदस्ती..'

'अनुपमा' की श्रुति ने सेट से शेयर किया अपना ग्लैमरस लुक, दीवाने हुए फैंस रूपाली गांगुली को भूले

Click Here