@Instagram/saanandverma 
Story  created by Aishwarya Gupta

विक्की जैन ने बिग बॉस 17 के इस कंटेस्टेंट को किया अनफॉलो,
लोग बोले 'अंकिता ने जबरदस्ती..' 

11/05/2024

बिग बॉस 17 के फेमस कंटेस्टेंट और टीवी के लवली कपल्स में से एक अंकिता लोखंडे और विक्की जैन आए दिन लाइमलाइट में बने रहते है. 

Instagram/@realvikasjainn

वहीं, शो से निकलने के बाद कई कंटेस्टेंट के दोस्ती पहले से भी ज्यादा मजबूत हो गई है, तो कई के रिश्ते में दरार पड़ गई. 

Instagram/@realvikasjainn

इसी बीच अब अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर आप भी हैरान होने वाले हैं. 

Instagram/@realvikasjainn

विक्की ने बिग बॉस के एक फीमेल कंटेस्टेंट को अनफॉलो कर दिया है. घर के अंदर दोनों की दोस्ती की खूब मिसालें दी जाती थी.

Instagram/@realvikasjainn

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की जैन ने जिस बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट को अनफॉलो किया है वो कोई और नहीं, बल्कि मन्नारा चोपड़ा हैं.

Instagram/@memannara

बता दें कि बिग बॉस में विक्की और मन्नारा के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी. हालांकि, इन दोनों के रिश्ते से अंकिता लोखंडे को काफी दिक्कत होती थी. 

Instagram/@memannara

बता दें कि फिलहाल विक्की और मन्नारा की तरफ से इस बात को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

Instagram/@memannara

सोशल मीडिया पर विक्की जैन के मन्नारा चोपड़ा को अनफॉलो करने की खबर सामने आते ही लोगों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं. 

Instagram/@realvikasjainn

ज्यादातर यूजर्स विकी और अंकिता को ही ट्रोल करते दिख रहे हैं. कई यूजर ये बोलते नज़र आए कि, 'अंकिता ने करवाया होगा क्योंकि उसे शुरू से ही मन्नारा से दिक्कत थी.

Instagram/@realvikasjainn

और देखें

मिस्ट्री गर्ल संग आसिम रियाज की तस्वीर देख भड़की एक्स गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना, कही ये बात

click here