यहां है
Chaitra Navratri से जुड़ी हर जानकारी
Story- Shikha Sharma 17/03/2025
Navratri कब है ?
Image credit: Unsplash चैत्र नवरात्रि 30 मार्च, प्रतिपदा तिथि से शुरु होंगे. आखिरी नवरात्रि 7 अप्रैल को होगी.
Image credit: Unsplash कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त क्या है ?
Image credit: Unsplash 30 मार्च 2025 को कलश स्थापना का पहला मुहूर्त सुबह 06:13 मिनट से सुबह 10:22 मिनट तक है.
Image credit: Unsplash किस पर सवार होकर आएंगी देवी दुर्गा ?
Image credit: Unsplash चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की सवारी हाथी होगी. दरअसल इस बार नवरात्रे रविवार से शुरू हो रहे हैं.
Image credit: Lexica यह बहुत शुभ माना जाता है. मां की यह सवारी शांति और समृद्धि लाती है.
Image credit: Lexica इस बार कितने होंगे नवरात्रे
Image credit: Lexica आपको बता दें कि इस साल 9 नहीं, बल्कि 8 नवरात्रे होंगे. दरअसल इस बार अष्टमी और नवमी तिथि एक ही दिन पड़ रही है.
Image credit: Lexica नवरात्रि में करें दिल्ली के इन मंदिरों में दर्शन
Image credit: Getty क्लिक करें