हवामहल में PM मोदी के संग चाय पिएंगे फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, देखें पूरा शेड्यूल

Image Credit: PTI

फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों आज दो दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं. 

Image Credit: AFP

इमैनुअल मैक्रों आज जयपुर पहुंचेंगे, जहां प्रधानमंत्री मोदी उनका स्‍वागत करेंगे.

Image Credit: PTI

इस बार 26 जनवरी के कार्यक्रम में राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों मुख्य अतिथि हैं. 

Image Credit: NDTV

जयपुर में इमैनुअल मैक्रों सबसे पहले अंबर क़िला जाएंगे और वहां इंडो-फ़्रेंच कल्चरल प्रोजेक्ट में शामिल लोगों से मिलेंगे. 

@Instagram/emmanuelmacron

इसके बाद मैक्रों जंतर-मंतर और हवा महल भी जाएंगे. ये भी बताया गया है कि हवामहल के सामने वो चाय पिएंगे.

@Instagram/narendramodi

इमैनुअल मैक्रों अपनी चाय का भुगतान UPI के ज़रिए करेंगे. 

Image Credit: Unsplash

पीएम मोदी और इमैनुअल मैक्रों एक रोड शो में भी शामिल होंगे.

Image Credit: PTI

और देखें

कौन हैं कर्पूरी ठाकुर, जिन्‍हें दिया जाएगा भारत रत्‍न

लेजर शो, जगमगाती रोशनी और खूबसूरत फूलों के बीच रात में ऐसा नजर आया राम मंदिर

इंसान ही नहीं पौधे भी करते हैं आपस में बात! वैज्ञानिकों ने कैमरे में कैद की घटना

Ram Mandir Pran Pratishtha: रामलला की मूर्ति को 114 कलशों के जल से कराया गया स्नान

Click Here