X/@venkannayadav26

कौन हैं कर्पूरी ठाकुर, जिन्‍हें दिया जाएगा भारत रत्‍न

बिहार के दिग्गज समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का ऐलान किया गया है. 

Image credit: PTI

आज कर्पूरी ठाकुर का जन्मदिन और जन्मशती है. कर्पूरी ठाकुर उन नेताओं में रहे जिन्होंने भारत की आज़ादी की लड़ाई में हिस्सा लिया.

Image credit: PTI

1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में वो शामिल रहे थे. बिहार में समाजवादी-पिछड़ा नेतृत्व के उभार में भी उनकी अहम भूमिका रही. 

X/@MVenkaiahNaidu

सत्तर के दशक में कर्पूरी ठाकुर बिहार के उपमुख्यमंत्री भी बने थे. 

Image credit: NDTV

1977 में जयप्रकाश नारायण की संपूर्ण क्रांति के बाद बिहार में भी सत्ता बदली और कर्पूरी ठाकुर जनता पार्टी सरकार के मुख्यमंत्री बनाए गए. 

X/@venkannayadav26

कर्पूरी ठाकुर ने सामाजिक-आर्थिक और भाषिक बराबरी से जुड़ी लड़ाइयो के कई मोर्चे खोले. 

Image credit: PTI

वे उन नेताओं में शामिल रहे, जिनकी प्रशासनिक क्षमता का लोहा सब मानते थे. 

Image credit: PTI

कर्पूरी ठाकुर की ईमानदारी पर भी कभी सवाल नहीं उठे. लोहिया और जयप्रकाश की वैचारिक विरासत को उन्होंने आगे बढ़ाया था. 

X/@MVenkaiahNaidu

और देखें

इंसान ही नहीं पौधे भी करते हैं आपस में बात! वैज्ञानिकों ने कैमरे में कैद की घटना

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने किए रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन

Ram Mandir Pran Pratishtha: रामलला की मूर्ति को 114 कलशों के जल से कराया गया स्नान

पीएम मोदी ने की रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा, आप भी कर लें राम के इस अलौकिक रूप के दर्शन

Click Here