इंसान ही नहीं पौधे भी करते हैं आपस में बात! वैज्ञानिकों ने कैमरे में कैद की घटना 

X/@HoneyGirlGrows

अभी तक आपने यही सुना होगा कि इंसान ही इंसान से बात करता है.

Image Credit: Unsplash

पर इस बार जापान के साइंटिस्‍टों की एक टीम ने एक अविश्वसनीय खोज की है, जिसमें पौधों को एक-दूसरे से "कम्यूनिकेट" करते देखा गया है.

X/@HoneyGirlGrows

पौधों के कम्युनिकेशन की इस घटना को साइंटिस्‍टों ने कैप्चर भी किया है.

X/@HoneyGirlGrows

साइंस अलर्ट के हिसाब से, पौधे वायुजनित कम्पोनेंट की बारिक धुंध से घिरे होते हैं,

X/@HoneyGirlGrows

इनका इस्‍तेमाल पौधे कम्युनिकेशन करने के लिए करते हैं.

X/@HoneyGirlGrows

ये कम्पोनेंट स्‍मैल की तरह होते हैं और आसपास के प्‍लांट्स को होने वाले खतरे के लिए अलर्ट करते हैं.

Image Credit: Unsplash

जापान के साइंटिस्‍टों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो से पता चला है कि प्‍लांट्स इन एरियल अलार्म को कैसे प्राप्त करते हैं और उन पर रिएक्‍ट करते हैं. 

Image Credit: Unsplash

सैतामा यूनिवर्सिटी के मलेक्यलर बायोलॉजिस्ट मासात्सुगु टोयोटा के नेतृत्व में यह उपलब्धि नेचर कम्युनिकेशंस मैगजीन में पब्लिश हुई थी.

Image Credit: Unsplash

कौन हैं चंगेज खान की परपोती राजकुमारी खुतुलुन, जानिए रोमांचक कहानी

Click Here