5 Free ऐप्स जो AI से बनाते हैं कमाल की रील्स और शॉर्ट्स

Story created by Renu Chouhan

30/06/2025

AI के बिना कॉन्टेंट बनाना अब आसान नहीं, उसके बिना न वीडियो अच्छी आती है और न फोटोज़.

Image Credit:  Unsplash

इसीलिए आज आपको बताते हैं ऐसे 5 AI ऐप्स, जिनकी मदद से आप कमाल का वीडियो कॉन्टेंट बना सकते हैं. 

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

1. Beatoven.ai - ये ऐप आपके वीडियो के लिए सबसे बढ़िया बैकग्राउंड म्यूज़िक बनाकर देता है. 

2. Unscript.ai - फोटोज़ से भी वीडियो और कई भारतीय भाषाओं में वीडियो बनाने की सुविधा देता है ये ऐप.

Image Credit:  Unsplash

3. Koo platform -  वीडियो बनाने के साथ-साथ ये ऐप आपको ट्रेंडिग वीडियो के टॉपिक्स भी बताता है.

Image Credit:  Unsplash

4. Treefe 'i' - फोटो से ही AI टेम्पलेट बनाने की सुविधा देता है ये ऐप. इसी के साथ सभी टॉपिक्स की अलग टेम्पलेट भी इसमें मौजूद है.

Image Credit:  'i'

5. Dubverse.ai - इस ऐप में 30 से ज्यादा भाषाओं में वीडियो डबिंग की सुविधा मिलती है. 

Image Credit:  Unsplash

इन सभी के अलावा इन ऐप्स पर आपको और भी बहुत से मज़ेदार फीचर्स मिल जाएंगे.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

बातों में जीतने के 7 कमाल के तरीके 

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

बेलपत्र की चाय बनाने का आसान तरीका

Click Here