Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि पर अपनाएं ये बेहतरीन वास्तु के उपाय, घर में होगी धन की वर्षा 

Byline Aishwarya Gupta

29/03/2025

चैत्र नवरात्रि 2025 की शुरुआत 30 मार्च से शुरू होने जा रही है. जिसका समापन 7 अप्रैल को होगा.

Image Credit: Pexels 

चैत्र नवरात्रि एक ऐसा अवसर है जब आप अपने घर की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में ले जाने के लिए वास्तु उपाय अपना सकते हैं. 

Image Credit: Pexels 

तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे वास्तु उपाय, जो आपके घर में धन की वर्षा और सुख-शांति लाने में मदद कर सकते हैं.

Image Credit: Pexels 

मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने और सुख-समृद्धि का माहौल बनाने के लिए घर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखें. 

Image Credit: Pexels 

पूजा स्थल को उत्तर-पूर्व दिशा में स्थापित करें, क्योंकि यह दिशा शुभ मानी जाती है. 

Image Credit: Pexels 

कलश स्थापना करते समय उसमें स्वच्छ पानी, सुपारी, पत्ते और सिक्के डालें, जिससे समृद्धि बढ़े. 

Image Credit: Pexels 

मुख्य द्वार पर स्वस्तिक का चिन्ह बनाएं और लाल रंग का प्रयोग करें, क्योंकि यह रंग शुभता का प्रतीक है. 

Image Credit: Pexels 

नवरात्रि के दौरान घर के प्रमुख हिस्सों में दीया जलाना और मां दुर्गा के मंत्रों का जाप करना घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है. 

Image Credit: Pexels 

और देखें

चेहरे पर इस तरह करें चुकंदर का इस्तेमाल, स्किन पर आएगा नेचुरल पिंक ग्लो

खरीदते हुए इन शानदार ट्रिक्स से चेक करें तरबूज मीठा है या फीका

किचन की दीवारों पर जमे जिद्दी दाग को इन आसान हैक्स से करें साफ

करेले की कड़वाहट को आसानी से इन देसी टिप्स से करें गायब

Click Here