05/04/2025

Story Created By: Aishwarya Gupta 

लू से बचने के लिए
अपनाएं ये बेहतरीन नुस्खे 

हर जगह गर्मी बढ़ती जा रही है, ऐसे में लू से बचना बहुत जरूरी है, क्योंकि यह आपके स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती है.

Image Credit: Unsplash

लू से बचने के लिए सबसे महत्वपूर्ण उपाय यह है कि आप खुद को हाइड्रेटेड रखें. दिनभर पानी, नारियल पानी, शिकंजी, और ताजे फलों के रस का सेवन करें. 

Image Credit: Pexels

शरीर को ठंडा रखने में मदद करने के लिए हल्के और ढीले कपड़े पहनें. बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाएं और धूप का चश्मा, टोपी या छतरी का उपयोग करें. 

Image Credit: Pexels

गर्मी के मौसम में अपने खान-पान का भी खास ध्यान रखें. ताजे और पानीदार फल जैसे तरबूज, खीरा, और संतरे का सेवन करें. 

Image Credit: Pexels

मसालेदार और तेलयुक्त भोजन से परहेज करें, क्योंकि वे शरीर को अधिक गर्म कर सकते हैं. 

Image Credit: Pexels

अगर आपको लंबे समय तक बाहर रहना है, तो बार-बार आराम करें और छायादार स्थान ढूंढें. भीड़भाड़ वाले
और गर्म स्थानों में रहने से बचें. 

Image Credit: Pexels

यदि आप महसूस करते हैं कि आपको चक्कर, कमजोरी, या अत्यधिक पसीना आ रहा है, तो तुरंत छाया में बैठें और पानी पिएं. 

Image Credit: Pexels

गर्मियों में लू से बचने के लिए यह आवश्यक है कि आप अपने दैनिक जीवन में इन आदतों को अपनाएं और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

Image Credit: Pexels

और देखें

30 दिनों के अंदर पेट को फ्लैट कर देगा ये फॉर्मूला, बस इस तरह खा लें पपीता

जानें किन लोगों को फेस पर नहीं लगाना चाहिए नींबू?

डार्क और फटे होठों से परेशान? घर बैठे नींबू और एलोवेरा से बनाएं ये Lip Balm

सुबह उठते ही कर लें ये काम, बस कुछ ही दिनों में हो जाएगा वेट लूज

Click Here