Fog Driving Tips: कोहरे में सेफ ड्राइविंग के लिए इन बातों का ज़रूर रखें ध्यान
Byline Aishwarya Gupta
16/01/2025 कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली-एनसीआर में चारों तरफ घना कोहरा है, ऐसे में जीरो विजिबिलिटी की वजह से ड्राइविंग करना काफी मुश्किल हो गया है.
Image Credit: PTI
अगर आप भी घने कोहरे में ड्राइविंग करने जा रहे हैं, तो इन कुछ महत्वपूर्ण ड्राइविंग टिप्स को अपनाकर आप अपनी यात्रा को सुरक्षित और स्ट्रेस फ्री बना सकते हैं.
Image Credit: PTI
कार के बैक साइड में डिग्गी या फिर डिग्गी के नीचे रिफ्लेक्टर टेप जरूर लगाएं, रिफ्लेक्टर टेप चमकती है जिससे पीछे आने वाली कार को आपकी कार दिखती रहेगी.
Image Credit: PTI
घने कोहरे में लो-बीम हेडलाइट्स का उपयोग करें, जो सड़क को बेहतर तरीके से दिखाने में मदद करती है.
Image Credit: Pexels
कोहरे में कुछ समय के लिए कार की विंडो को खोलें. ये तरीका भाप को दूर कर सकते हैं. इससे सड़क का दृश्य भी साफ दिखाई देगा और दुर्घटना का खतरा कम होगा.
Image Credit: Pexels
कोहरे में गाड़ी की स्पीड को हमेशा कम रखें. क्योंकि सड़क पर अचानक कुछ दिखाई दे सकता है. ऐसे में ओवरटेकिंग करने से बचें और अन्य वाहनों से उचित दूरी बनाए रखें.
Image Credit: PTI
कोहरे में अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में यह ज़रूरी है कि आपके ब्रेक्स अच्छे से काम करें. इसलिए गाड़ी के ब्रेक सिस्टम का सही से चेकअप करवा लें.
Image Credit: Pexels
अन्य ड्राइवरों को अपनी उपस्थिति का अहसास कराने के लिए सिग्नल और हॉर्न का सही समय पर उपयोग करें. यह उन्हें आपकी दिशा और स्पीड के बारे में सूचित करेगा.
Image Credit: Pexels
और देखें
महाकुंभ के बाद इन दिन लग रहा है 2025 का पहला ग्रहण
यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी का ट्रांसफॉर्मेशन देख उड़ गए फैंस के होश
बेटे जैद के साथ Youtuber अरमान मलिक ने शेयर की तस्वीरें
इन देशों के झंडे हैं बेहद यूनिक
Click Here