तिरंगे से जुड़े नियम: क्या करें और क्या नहीं
Story created by Renu Chouhan
14/08/2024
15 अगस्त को देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, इस दिन हर जगह राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा.
Image Credit: PTI
लेकिन उससे पहले इस तिरंगे से जुड़े कुछ नियमों के बारे में यहां पहले जान लें.
Image Credit: PTI
सबसे पहले जानें कि तिरंगे के सम्मान में आप क्या कर सकते हैं:- 1. राष्ट्रीय ध्वज को पूरे सम्मान और गरिमा के साथ प्रदर्शित करें.
Image Credit: PTI
2. राष्ट्रीय ध्वज को तेजी से फहराएं और धीरे-धीरे नीचे उतारें. 3.सुनिश्चित करें कि राष्ट्रीय ध्वज हमेशा दूसरे सभी झंडों से ऊपर फहराए.
Image Credit: PTI
4. राष्ट्रीय और राजकीय छुट्टियों पर ही राष्ट्रीय ध्वज का प्रयोग किया जाए.
Image Credit: PTI
अब जानिए क्या करने से तिरंगे का अपमान हो सकता है, इसीलिए ये काम गलती से भी न करें:-
Image Credit: PTI
1. व्यावसायिक हितों के लिए राष्ट्रीय ध्वज का प्रयोग न करें. 2. राष्ट्रीय ध्वज को जमीन पर या पानी में न गिरने दें.
Image Credit: PTI
3. निर्धारित वाहनों को छोड़ दूसरी गाड़ियों पर राष्ट्रीय ध्वज न बांधें. 4. राष्ट्रीय ध्वज का प्रयोग अपनी ड्रेस या वर्दी के रूप में न करें.
Image Credit: PTI
और देखें
तिरंगे के मौजूद 3 रंग किस चीज़ का हैं प्रतीक?
राष्ट्रीय ध्वज से जुड़ी 6 जरूरी जो बच्चों को भी होनी चाहिए मालूम
14 अगस्त: जब छलनी हुआ भारत मां का सीना, देश हुआ 2 टुकड़े
किसने बनाया हमारा तिरंगा?
Click Here