भारत की पहली महिला वित्त मंत्री कौन थीं?

Story created by Renu Chouhan

5/07/2024


भारत की पहली महिला वित्त मंत्री कौन थीं, ये सवाल अक्सर जनरल नॉलेज के सवालों में आता है.

Image credit: unsplash

लेकिन क्या आप इसका जवाब जानते हैं? अगर नहीं तो चलिए हम बताते हैं.

Image credit: unsplash

कई किताबों में आपको पहली महिला वित्त मंत्री के नाम के आगे इंदिरा गांधी का नाम मिलेगा.

Image credit: unsplash

ऐसा इसीलिए क्योंकि वर्ष 1970-71 में जब बजट पेश किया गया, उस वक्त के वित्त मंत्री मोरारजी देसाई ने इस्तीफा दे दिया था.

Image credit: pmindia.gov.in

उनके इस्तीफे के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने बजट पेश किया था.

Image credit: NDTV

लेकिन पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हैं, जिन्होंने 31 मई 2019 को ये पद संभाला.

Image credit: nsitharaman

इसीलिए उन्हें भारत की पहली फुल-टाइम फिमेल फाइनेंस मिनिस्टर कहा जाता है.

Image credit: nsitharaman

उन्होंने अपना पहला बजट 5 जुलाई 2019 में पेश किया था.

Image credit: nsitharaman

और देखें

जानवरों की पूंछ क्यों होती है?

दुनिया के 6 सबसे जहरीले सांप


वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद

चिया सीड्स क्या होते हैं?

Click Here