कौन है बिहार की दुलारी देवी? जिनकी साड़ी में बजट के लिए पहुंचीं निर्मला सीतारमण

Story created by Renu Chouhan

01/02/2025

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साल 2025-26 आम बजट के लिए संसद एक बेहद ही खास साड़ी में पहुंचीं.

Image credit: PTI

वित्त मंत्री ने इस बार क्रीम रंग की गोल्डन बॉर्डर वाली बहुत ही सुंदर साड़ी पहनी.

Image credit: PTI

इस साड़ी के बॉर्डर में खास थी मधुबनी आर्ट, जिसमें मछली, फूल, पत्तियां आदि डिज़ाइन बने हुए थे.

Image credit: pib.gov.in

वित्त मंत्री की ये साड़ी ट्रिब्यूट है मुधबनी आर्ट को और इस आर्ट के लिए प्रसिद्ध पद्मश्री से सम्मानित दुलारी देवी को.

Image credit: UKinKolkata

बता दें, दुलारी देवी को साल 2021 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.

Image credit: X/rashtrapatibhvn

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मधुबनी आर्ट इंस्टिट्यूट में खुद इस कला को देखने पहुंची थीं.

Image credit:PTI

यहीं वो दुलारी देवी से मिलीं और बिहार की इस विश्व प्रसिद्ध कला के बारे में जाना.

Image credit: X/Andrew007Uk

यहीं, दुलारी देवी ने वित्त मंत्री को उनकी बनाई साड़ी को बजट के दिन पहनने के लिए कहा था.

Image credit: X/IFFDC_Ltd

बता दें, दुलारी देवी बिहार की प्रसिद्ध मधुबनी आर्टिस्ट हैं. 

Image credit: X/rashtrapatibhvn

और देखें

भारत का ये राजा महिलाओं से वसूलता था ब्रेस्ट टैक्स

दुनिया के 11 अजीबो-गरीब टैक्स

बजट से जुड़ी 10 जरूरी बातें, हर किसी को होनी चाहिए पता

1 फरवरी को ही क्यों पेश किया जाता है बजट?

Click Here