जानिए कब-कब गलत साबित हुई दुनिया के विनाश की भविष्यवाणी
Byline: Shikha Sharma
16/07/2024
हम लम्बे समय से दुनिया के खत्म होने की बातें या कहें भविष्यवाणियां सुनते आ रहे हैं.
Image credit: Unsplash
Image credit: Unsplash
कहा जाता है कि बढ़ती बाढ़, आग और भूकंप से दुनिया खत्म हो जाएगी. ऐसे में आइए नजर डालते हैं, कुछ ऐसी ही भविष्यवाणियों पर जब कहा गया था कि दुनिया खत्म होने वाली है.
2012 माया सर्वनाश: 21 दिसंबर 2012 को माया लॉन्ग काउंट कैलेंडर का पहला "ग्रेट साइकल" पूरा हुआ था, जिसे गलत समझा गया कि दुनिया खत्म हो जाएगी.
Image credit: Unsplash
हेराल्ड कैम्पिंग: हेराल्ड कैम्पिंग ने बाइबिल की संख्याओं का विश्लेषण कर 12 बार दुनिया के खत्म होने की भविष्यवाणी की थी.
Image credit: Unsplash
ट्रू वे के नेता होन-मिंग चेन ने भविष्यवाणी की थी कि 1988 में भगवान टीवी पर दिखाई देंगे, उसके बाद उनका भौतिक रूप प्रकट होगा.
Image credit: Unsplash
हैली धूमकेतु का डर: 1910 में, जब हैली धूमकेतु पृथ्वी के निकट आया, तो विनाश और जहरीली गैसों के चलते दुनिया के नष्ट होने का डर फैल गया.
Image credit: Unsplash
जोआना साउथकॉट: 1813 में, जोआना साउथकॉट ने दावा किया था कि वह अगले साल दूसरे मसीहा को जन्म देगी, जो पृथ्वी के विनाश का संकेत होगा.
Image credit: Unsplash
लीड्स की पैगंबर मुर्गी: कहा जाता है कि 1806 में, इंग्लैंड में एक मुर्गी ने "क्राइस्ट इज कमिंग" लिखे अंडे दिए, जिससे दहशत पैदा हो गई.
Image credit: Unsplash
बाढ़: 1524 में, जर्मन गणितज्ञ जोहान्स स्टॉफ़्लर ने 25 फरवरी को दुनियाभर में बाढ़ आने की भविष्यवाणी की थी.
Image credit: Unsplash
और देखें
कौन हैं IAS पूजा खेडकर, जिनकी VIP डिमांड पर हुआ बवाल
US Independence Day 2024: अमेरिका के बारे में 10 रोचक तथ्य
Jagannath Rath Yatra 2024: जानिए 100 यज्ञों का पुण्य देने वाली यात्रा से जुड़ी खास बातें
आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे
Click Here