@Instagram/saanandverma 
11/07/2024
Byline Shikha Sharma

कौन हैं IAS पूजा खेडकर, जिनकी VIP डिमांड पर हुआ बवाल

पूजा खेडकर 2023 बैच की IAS ट्रेनी हैं. इन्‍हें UPSC exam में 821 (पीडब्ल्यूडी-5) रैंक मिली थी.

X/@oldschoolmonk

पूजा को पुणे में सहायक कलेक्टर के रूप में तैनात किया गया था.

X/@khedkarpavan07

पूजा पूर्व सिविल सर्वेंट दिलीप खेडकर की बेटी हैं. दिलीप प्रदूषण विभाग के आयुक्त के रूप में काम कर चुके हैं. 

X/@Normal_2610

पूजा खेडकर ओबीसी कैटेगरी से आईएएस ऑफिसर बनी हैं.

Image credit: NDTV

पूजा के पिता के चुनावी हलफनामे में उनकी आय और संपत्ति 40 करोड़ ($47,89,744) रुपये बताई गई है.

X/@Normal_2610

पूजा की प्राइवेट कार पर लाल-नीली बत्ती, वीआईपी नंबर प्लेट, लेटर पैड, नेम प्लेट, अलग ऑफिस आदि मांगों ने विवाद खड़ा कर दिया है.

X/@Normal_2610

साथ ही उन्होंने अपनी प्राइवेट कार पर महाराष्ट्र सरकार का बोर्ड भी लगाया था. 

X/@Normal_2610

पूजा फिलहाल प्रोबेशन पीरियड में हैं. ट्रेनी होने के कारण उन्हें IAS के ये विशेषाधिकार नहीं दिए जा सकते थे. 

X/@khedkarpavan07

अब महाराष्ट्र सरकार ने पद के दुरुपयोग के आरोपों के बाद डॉ. पूजा खेडकर का वाशिम ट्रांसफर कर दिया है.

X/@Normal_2610

और देखें

इस आम को खाने से पहले सोच में पड़ जाएंगे आप, जानिए क्‍यों 

click here