Jagannath Rath Yatra 2024: जानिए उस रथयात्रा के बारे में जिसके साक्षात दर्शन से मिलता है 1000 यज्ञों का पुण्य 

Byline Shikha Sharma 

04/07/2024

अहमदाबाद में 7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की 147वीं रथयात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान 18,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. 

Image credit: PTI

जुलूस में आमतौर पर 18 सजाए हुए हाथी, 100 ट्रक और 30 'अखाड़े' शामिल होते हैं.

Image credit: PTI

परंपरा के अनुसार, भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के रथों को खलासी समुदाय के सदस्य खींचेंगे.

Image credit: PTI

यह जुलूस सुबह लगभग 7 बजे जमालपुर में स्थित 400 साल पुराने भगवान जगन्नाथ मंदिर से निकलेगा और शाम 8 बजे वापस लौटेगा. 

Image credit: PTI

कहा जाता है कि भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के साक्षात दर्शन करने से 1000 यज्ञों का पुण्य मिलता है. 

Image credit: Unsplash

रथयात्रा के दौरान सुरक्षा निगरानी के लिए 1,733 बॉडी कैमरे इस्तेमाल किए जाएंगे, जो कंट्रोल रूम से जुड़े होंगे.

Image credit: Unsplash

रास्ते में 47 स्थानों पर 20 ड्रोन और 96 निगरानी कैमरे भी लगाए गए हैं. साथ ही रास्ते में दुकानदारों द्वारा लगाए गए लगभग 1,400 CCTV भी यूज किए जाएंगे.

Image credit: Unsplash

6 एंबुलेंस और पांच सरकारी अस्पतालों में मेडिकल टीमें भी होंगी. साथ ही पूरे रास्ते में 17 हेल्प डेस्क लगाए जाएंगे.

Image credit: PTI

और देखें

पहले राज्यसभा भाषण में सुधा मूर्ति ने किया इन चीजों का जिक्र

 क्योंकि सास भी... को हुए 24 साल, देखिए अब कैसी दिखती है स्टार कास्ट 

 क्‍या है H5N2, क्‍या हैं इसके लक्षण, जानें इसके बारे में सबकुछ 

 दुनिया का एक ऐसा देश जहां तलाक लेना है अवैध 

Click Here