कछुए से जुड़े 10 मजेदार फैक्ट्स

Story created by Renu Chouhan

23/05/2025

1. रीढ़ की हड्डी - सबसे ऊपर मौजूद ये मजबूत कवच असल में कछुए की रीढ़ की हड्डी होती है. ये कछुए की अंदर की मांस-पेशियों से जुड़ी होती है.

Image Credit:  Unsplash

2. छींकें - कछुए को छींके भी आती हैं, जो कि काफी धीमी हिचकी की तरह सुनाई देती हैं.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

3. नहीं होते कान - कछुए के बाहरी कान नहीं होती, वो आवाज़ को धरती की कंपन से महसूस करते हैं.

4. रीढ़ की हड्डी नहीं घर - दरअसल, कछुए अपनी रीढ़ की हड्डी को अपना घर बना लेते हैं, खतरा होते ही वो उसके अंदर छिप जाते हैं.

Image Credit:  Renu Chouhan

5. पानी के चैम्पियन - कछुआ धरती पर बेशक काफी स्लो चले, लेकिन पानी वाले कछुए 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तैरते हैं.

Image Credit:  Unsplash

6. डायनासोर से पुराने - कछुओं की कई प्रजातियां डायनासोर के जमाने की हैं, जो आज भी अस्तित्व में हैं.

Image Credit:  Unsplash

7. लंबी उम्र - कछुए इंसानों से भी ज्यादा जीते हैं, यानी वो 100 साल से भी ज्यादा जीते हैं.

Image Credit:  Unsplash

8. सबसे बुज़ुर्ग जीवित कछुआ - दुनिया का सबसे बूढ़ा कछुआ 191 साल का है. इसका जन्म साल 1832 में हुआ था.

Image Credit:  Unsplash

9. नाम - दुनिया के इस सबसे बूढ़े कछुए का नाम जोनाथन है, जो कि सेंट हेलेना द्वीप (दक्षिण अटलांटिक महासागर) से है.

Image Credit:  Unsplash

10. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड - जोनाथन का नाम साल 2019 में 'सबसे बुजु्र्ग जीवित कछुए' के तौर पर रिकॉर्ड है.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

पीएम मोदी से राहुल गांधी तक सभी बने बच्चे, AI वीडियो हुआ Viral

खीरे के डंठल को काटकर घिसते क्यों हैं?

क्या जानते हैं समुद्र कितना गहरा है?

बिना कान के भी सुन सकते हैं ये 6 जानवर

Click Here