बूझो तो जाने: देखने में सफेद खूबसूरत, लेकिन सबसे बड़ा मांसाहारी जानवर!
Story created by Renu Chouhan
27/2/2025 देखने में अच्छे-अच्छे जानवरों को फेल करने वाला ये जानवर सफेद रंग का होता है.
Image Credit: Unsplash
सफेद रंग के अलावा इसका शरीर बड़ा ही गोलू-मोलू सा होता है, लेकिन सीरत उतनी ही उलटी.
Image Credit: Unsplash
दिखने में मासूम का सा ये जानवर दरअसल दुनिया के सबसे ज्यादा मांस खाने वाले जानवरों में से एक है.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
इसे सिर्फ मछलियां और समुद्री जीवों को ही खाना पसंद है, चाहे वो जिंदा हों या फिर मरे हुए.
30 से 35 सालों तक जीने वाला ये जानवर 200 से 600 किलो का हो सकता है, बावजूद भारी शरीर के ये बहुत तेज़ी से स्विमिंग करता है.
Image Credit: Unsplash
जी हां, ये जानवर खुद तो सफेद रंग का होता ही है और रहता भी सफेद बर्फ की चादरों में है.
Image Credit: Unsplash
ये जानवर और कोई नहीं पोलर बीयर है.
Image Credit: Unsplash
जमीन पर चलने के साथ-साथ ये तैरते भी काफी अच्छा हैं. एक रिचर्स के मुताबिक फिमेल पोलर पीयर लगातार 9 दिनों तक तैरती रही थी.
Image Credit: Unsplash
और तो और ये सिर्फ बर्फ की चादर वाले एरिया यानी आर्कटिक जैसे बर्फीले समुद्र में ही रहते हैं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?
सांप से कई ज्यादा जहरीले होते हैं ये 5 जानवर
हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में होती हैं ये 6 चीज़ें
Click Here