छिपकली के बारे में 10 मजेदार फैक्ट्स

Story created by Renu Chouhan

14/08/2025

1. छिपकली सिर्फ दीवार पर चलने वाली नहीं बल्कि हवा में उड़ने वाली भी होती हैं.

Image Credit:  MetaAI

2.  छिपकली काफी डरपोक होती है, वो इंसानों से बहुत ज्यादा डरती हैं.

Image Credit:  MataAI

3.  छिपकली की आंखों में पलक नहीं होती, वो अपनी जीभ से आंखें साफ करती है.

Image Credit:  MetaAI

4. छिपकली घर में है तो और कोई कीड़े-मकोड़े आपके घर में नहीं रह सकते, वो सबको खा जाती है.

Image Credit:  MetaAI

5. गिरगिट भी एक तरह की छिपकली ही है, जो रंग बदलने में माहिर होती है. 

Image Credit:  MetaAI

6. छिपकली के पंजे में छोटे-छोटे बाल जैसे स्क्रक्चर (सेटा) होते हैं, जिससे वो दीवार पर आसानी से चढ़ जाती हैं.

Image Credit:  MetaAI

7. छिपकली पूंछ कटने के बाद भी जिंदा रह सकती है.

Image Credit:  MetaAI

8. रेगिस्तानी छिपकलियां अपनी स्किन में पानी सोख कर पीती हैं.

Image Credit:  MetaAI

9.  कोमोडो ड्रैगन दुनिया की सबसे खतरनाक छिपकली है, जो इंडोनेशिया में पाई जाती है.

Image Credit:  MetaAI

10. छिपकलियां अपनी जीभ से सूंघती हैं.

Image Credit:  MetaAI

और देखें

ये 5 लोग भूलकर भी न खाएं शलगम

कौन हैं सचिन तेंदुलकर की होने वाली बहू?

अदरक का रस बालों में लगाने से क्या होता है?

गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें

Click Here